आगरा: उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े 'लोकतंत्र उत्सव' में करोड़पति प्रत्याशियों का भी बोलबाला है. आगरा की नौ विधानसभा सीटों पर करोड़पति प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं. ऐसे करोड़पति प्रत्याशियों के पास भले ही नकदी और बैंक में जमा राशि कम है. लेकिन, उनकी चल व अचल संपत्ति करोड़ों रुपये की है. जिले की नौ विधानसभा क्षेत्र में 13 करोड़पति प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें चार करोड़पति उम्मीदवार भाजपा के, तीन बसपा के, दो सपा के और दो रालोद उम्मीदवार के साथ ही कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी हैं. ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट में आगरा की अलग-अलग विधानसभा सीट के करोड़पति प्रत्याशियों की कुंडली पढ़िए.
यूपी में सात चरण में विधानसभा चुनाव होना है. पहले चरण में आगरा समेत 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होगा. इसके नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब आगरा की 9 विधानसभा सीटों पर 114 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें सबसे ज्यादा बाह विधानसभा सीट पर 19 उम्मीदवार हैं. लेकिन, चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों की संख्या का सही पता 27 जनवरी को नाम वापसी के बाद ही होगा.
बाह विधानसभा: भदावर की राजा-रानी और मधुसूदन शर्मा हैं करोड़पति प्रत्याशी
भाजपा प्रत्याशी रानी पक्षालिका सिंह: भदावर राजघराने की रानी पक्षालिका सिंह करोड़पति हैं. उनके पास 25 हजार रुपये हैं. मगर, जो शपथ पत्र उन्होंने दिया है. उसके मुताबिक, 2.23 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल संपत्ति और 5 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.
![रानी पक्षालिका सिंह, भाजपा प्रत्याशी (बाह)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-02-up-assembly-election-update-agra-news-photo-7203925_27012022102153_2701f_1643259113_386.jpg)
निर्दलीय प्रत्याशी अरिदमन सिंह: भदावर राजघराने के राजा अरिदमन सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है. उन्होंने खुद के पास 25 हजार रुपये शपथ पत्र में बताया है. उनकी चल संपत्ति 1.30 करोड़ रुपये से ज्यादा और अचल संपत्ति 31.17 करोड़ रुपये है.
![राजा अरिदमन सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी (बाह)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14293530_--.jpg)
सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा: समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष और बाह विधानसभा के प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा ने नामांकन पत्र के साथ जो शपथ पत्र दिया है. उसमें उन्होंने खुद पर 4.18 लाख रुपये नकद और बैंक में 8.91 लाख रुपये जमा होने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने 6.03 करोड़ रुपये के बांड का भी शपथ पत्र में जिक्र किया है. उनके पास 9.58 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 5.46 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.
![मधुसूदन शर्मा, सपा प्रत्याशी (बाह)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14293530_-.jpg)
आगरा छावनी विधानसभा: राज्यमंत्री ही अकेले करोड़पति
राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश: भाजपा के प्रत्याशी डॉ. जीएस धर्मेश करोड़पति हैं. डॉ. जीएस धर्मेश योगी सरकार में राज्यमंत्री हैं. उनके पास एक लाख रुपये हैं. उनके पास 858778 रुपये की चल संपत्ति और 1.90 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. यह जिक्र उन्होंने अपने शपथ पत्र में किया है.
![डॉ. जीएस धर्मेश, भाजपा प्रत्याशी (आगरा छावनी)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-02-up-assembly-election-update-agra-news-photo-7203925_27012022102153_2701f_1643259113_106.jpg)
आगरा दक्षिण विधानसभा: भाजपा और बसपा के करोड़पति प्रत्याशी
भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र उपाध्याय: भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र उपाध्याय ने दिए शपथ पत्र में खुद के पास नकद दो लाख रुपये होना बताया है. जबकि, उनकी चल संपत्ति 48.62 लाख रुपये और अचल संपत्ति 3.06 करोड़ रुपये है.
![योगेंद्र उपाध्याय, भाजपा प्रत्याशी (आगरा दक्षिण)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-02-up-assembly-election-update-agra-news-photo-7203925_27012022102153_2701f_1643259113_959.jpg)
बसपा प्रत्याशी रवि भारद्वाज: बसपा प्रत्याशी रवि भारद्वाज भी करोड़पति हैं. उन्होंने नामांकन के साथ दिए गए शपथ पत्र में अपने पास 189740 रुपये नकद बताए हैं, जबकि उनकी कुल अचल और चल संपत्ति 90 लाख रुपये से ज्यादा है.
![रवि भारद्वाज, बसपा प्रत्याशी (आगरा दक्षिण)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14293530_-----.jpg)
फतेहपुर सीकरी विधानसभा: रालोद के ब्रजेश करोड़पति प्रत्याशी
रालोद प्रत्याशी ब्रजेश चाहर: फतेहपुर सीट से सपा रालोद गठबंधन के रालोद प्रत्याशी ब्रजेश चाहर के पास नकद 200000 रुपये हैं, जबकि ब्रजेश चाहर के पास चल संपत्ति 3.26 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति 2.70 करोड़ रुपये है.
![ब्रजेश चाहर, रालोद प्रत्याशी (फतेहपुर सीकरी)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-02-up-assembly-election-update-agra-news-photo-7203925_27012022102153_2701f_1643259113_286.jpg)
एत्मादपुर विधानसभा: भाजपा के करोड़पति प्रत्याशी
भाजपा प्रत्याशी धर्मपाल सिंह: भाजपा प्रत्याशी डॉ. धर्मपाल सिंह ने शपथ पत्र में खुद के पास नकद 2.50 लाख रुपये होने का जिक्र किया है, जबकि उनकी चल संपत्ति 27.58 लाख रुपये और अचल संपत्ति 6.68 करोड़ रुपये है. पांच साल में भाजपा के डॉ. धर्मपाल की संपत्ति सवा तीन करोड़ रुपये बढ़ी है.
![डॉ. धर्मपाल सिंह, भाजपा प्रत्याशी (एत्मादपुर)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-02-up-assembly-election-update-agra-news-photo-7203925_27012022102153_2701f_1643259113_672.jpg)
आगरा ग्रामीण विधानसभा: कांग्रेस के उपेंद्र सिंह करोड़पति प्रत्याशी
कांग्रेस प्रत्याशी उपेंद्र सिंह: कांग्रेस प्रत्याशी उपेंद्र सिंह ने दिए गए शपथ पत्र में लिखा है कि उनके पास नगद 80000 रुपये हैं, जबकि उनकी चल संपत्ति की कीमत 16 लाख रुपये और अचल संपत्ति की कीमत 2.35 करोड़ रुपये है.
![उपेंद्र सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी (आगरा ग्रामीण)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-02-up-assembly-election-update-agra-news-photo-7203925_27012022102153_2701f_1643259113_288.jpg)
आगरा उत्तर विधानसभा: बसपा के शब्बीर अब्बास करोड़पति प्रत्याशी
बसपा प्रत्याशी शब्बीर अब्बास: कांग्रेस छोड़कर बसपा से आगरा उत्तर विधानसभा के चुनाव मैदान में उतरे शब्बीर अब्बास ने दिए शपथ पत्र में खुद के पास नकद 5.9 लाख रुपये बताएं हैं, जबकि उनकी चल और अचल संपत्ति की कीमत 22.85 करोड़ रुपये है.
सपा प्रत्याशी ज्ञानेंद्र गौतम: बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए आगरा उत्तर की प्रत्याशी ज्ञानेंद्र गौतम अपने खुद के पास 1.98 लाख रुपये बताए हैं, जबकि बैंक में 2.27 लाख रुपये हैं. उनकी चल और अचल संपत्ति भी करोड़ों रुपये की है. इसके साथ ही खेरागढ़ विधानसभा से रालोद के प्रत्याशी ठाकुर रौतान सिंह भी करोड़पति हैं.
![ज्ञानेश गौतम, सपा प्रत्याशी (आगरा उत्तर)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-02-up-assembly-election-update-agra-news-photo-7203925_27012022102153_2701f_1643259113_474.jpg)