ETV Bharat / state

दो अवैध फैक्ट्री और पार्सल हाउस में नारकोटिक्स टीम का छापा, 5 करोड़ की नकली दवा पकड़ी - Narcotics raid in parcel house

नारकोटिक्स और आगरा पुलिस ने दो फैक्ट्री और पार्सल हाउस पर छापा मारा है. छापेमारी में भारी मात्रा अवैध सीरप की खेप,अवैध दवाएं और मटेरियल बरामद हुआ है. पुलिस ने दोनों अवैध दवा फैक्ट्री से चार लोग हिरासत में लिए हैं.

नारकोटिक्स टीम का छापा
नारकोटिक्स टीम का छापा
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 10:36 PM IST

दवा फैक्ट्री और कैंट स्टेशन के पार्सल हाउस में नारकोटिक्स टीम का छापा

आगरा: नारकोटिक्स विभाग, आगरा पुलिस और ड्रग्स विभाग की टीमों ने शनिवार को दवा की दो फैक्ट्री और कैंट रेलवे स्टेशन पार्सल हाउस में छापा मारा. छापेमारी में पार्सल हाउस से भारी मात्रा में अवैध सीरप की खेप पकड़ी गई है. जो बिहार के रास्ते बांग्लादेश जाने वाली थी. इसके साथ ही सिकंदरा और जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में दो अवैध दवा की फैक्ट्री पकड़ी गईं हैं. जहां से करीब चार करोड़ रूपये की अवैध दवाएं और मटेरियल बरामद हुआ है. इसके साथ ही करीब एक करोड़ रुपये के उपकरण भी जब्त किए गए हैं. पुलिस ने दोनों अवैध दवा फैक्ट्री से चार लोग हिरासत में लिए हैं, जो कर्मचारी हैं. डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि अवैध दवा फैक्ट्री के मालिक और अवैध कारोबार में लगे दूसरे लोगों की तलाश की जा रही है.

बता दें कि नारकोटिक्स को सूचना मिली थी कि ट्रेन से नकली और नशीली दवाओं की खेप बिहार के रास्ते बांग्लादेश जाती है. इस पर ही नारकोटिक्स टीम ने आगरा कमिश्नरेट पुलिस और ड्रग्स विभाग के साथ छापेमार कार्रवाई की है. जिसमें टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है. तीनों विभाग की संयुक्त टीमों ने आगरा कैंट स्टेशन के पार्सल हाउस के साथ ही जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के बिचपुरी एक अवैध दवा फैक्ट्री और सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक अवैध दवा फैक्ट्री पर छापा मारा. दोनों ही फैक्ट्री और उनके गोदाम से नकली और नशीली दवाओं का जखीरा मिला है.

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, आगरा पुलिस और ड्रग्स विभाग की बड़ी कार्रवाई में नकली एलप्राजोलम टैबलेट, सीरप के साथ ही फैक्ट्री से रॉ मटेरियल बरामद हुआ है. स्कूल के अंदर क्लास में फैक्ट्री चल रही थी. जिसमें फेंसिड्रिल, वेल्सीरेक्स, कोडिस्टार, कफ केयर, कोसिरेक्स कफ सीरप, एल्जोसेल टैबलेट-5, एप्रासेफ-5 टैबलेट, करीब 7 हजार कफ सीरप की तैयार बोतल बरामद हुई हैं. इस कार्रवाई में एएनएफटी के साथ मैनपुरी, एटा, फिरोजाबाद, आगरा की ड्रग डिपार्टमेंट की टीमें शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: जमीनों की बिक्री में कैश लेन-देन, इनकम टैक्स विभाग जेएसवी ग्रुप से वसूलेगा सौ फीसदी जुर्माना

दवा फैक्ट्री और कैंट स्टेशन के पार्सल हाउस में नारकोटिक्स टीम का छापा

आगरा: नारकोटिक्स विभाग, आगरा पुलिस और ड्रग्स विभाग की टीमों ने शनिवार को दवा की दो फैक्ट्री और कैंट रेलवे स्टेशन पार्सल हाउस में छापा मारा. छापेमारी में पार्सल हाउस से भारी मात्रा में अवैध सीरप की खेप पकड़ी गई है. जो बिहार के रास्ते बांग्लादेश जाने वाली थी. इसके साथ ही सिकंदरा और जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में दो अवैध दवा की फैक्ट्री पकड़ी गईं हैं. जहां से करीब चार करोड़ रूपये की अवैध दवाएं और मटेरियल बरामद हुआ है. इसके साथ ही करीब एक करोड़ रुपये के उपकरण भी जब्त किए गए हैं. पुलिस ने दोनों अवैध दवा फैक्ट्री से चार लोग हिरासत में लिए हैं, जो कर्मचारी हैं. डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि अवैध दवा फैक्ट्री के मालिक और अवैध कारोबार में लगे दूसरे लोगों की तलाश की जा रही है.

बता दें कि नारकोटिक्स को सूचना मिली थी कि ट्रेन से नकली और नशीली दवाओं की खेप बिहार के रास्ते बांग्लादेश जाती है. इस पर ही नारकोटिक्स टीम ने आगरा कमिश्नरेट पुलिस और ड्रग्स विभाग के साथ छापेमार कार्रवाई की है. जिसमें टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है. तीनों विभाग की संयुक्त टीमों ने आगरा कैंट स्टेशन के पार्सल हाउस के साथ ही जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के बिचपुरी एक अवैध दवा फैक्ट्री और सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक अवैध दवा फैक्ट्री पर छापा मारा. दोनों ही फैक्ट्री और उनके गोदाम से नकली और नशीली दवाओं का जखीरा मिला है.

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, आगरा पुलिस और ड्रग्स विभाग की बड़ी कार्रवाई में नकली एलप्राजोलम टैबलेट, सीरप के साथ ही फैक्ट्री से रॉ मटेरियल बरामद हुआ है. स्कूल के अंदर क्लास में फैक्ट्री चल रही थी. जिसमें फेंसिड्रिल, वेल्सीरेक्स, कोडिस्टार, कफ केयर, कोसिरेक्स कफ सीरप, एल्जोसेल टैबलेट-5, एप्रासेफ-5 टैबलेट, करीब 7 हजार कफ सीरप की तैयार बोतल बरामद हुई हैं. इस कार्रवाई में एएनएफटी के साथ मैनपुरी, एटा, फिरोजाबाद, आगरा की ड्रग डिपार्टमेंट की टीमें शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: जमीनों की बिक्री में कैश लेन-देन, इनकम टैक्स विभाग जेएसवी ग्रुप से वसूलेगा सौ फीसदी जुर्माना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.