आगरा : जिले के थाना कागरौल क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन पर हुई पुलिस की कार्रवाई से बौखलाए खनन माफिया ने बुजुर्ग ग्रामीण को जान से मारने की दी है. माफिया ने कार्रवाई में पकड़ी गई मिट्टी खोदने की रैपर मशीन को छुड़वाने के लिए धमकाया था और मना करने पर तीन लाख लेकर रुपये की मांग की. माफिया की धमकी और उसकी हरकतों से परेशान होकर बुजुर्ग ने पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें |
मामला थाना कागारौल क्षेत्र के गढ़ी कालिया निवासी बलबीर पुत्र छींगाराम ने दर्ज कराया है. बलबीर ने तहरीर देकर पुलिस को बताया है कि किसी व्यक्ति की मिट्टी खोदने वाली रैपर मशीन पकड़ी गई तो कुछ लोग उस पर पकड़वाने का आरोप लगाते हुए मशीन को लाने दबाव डाल रहे हैं. बलबीर के अनुसार उसने कोई मशीन नहीं पकड़वाई है. यह तो प्रशासन का कार्य है. जिस पर सत्यभान, हरीराम पुत्रगण रामेश्वर, राजकुमार पुत्र चंदभन और उसके परिजन उसके घर पर आए थे.
बलबीर के अनुसार आरोपियों ने उसके साथ गलीगलौज करते हुए मारपीट की और कहा कि तीन लाख रुपये नहीं दिए तो तुझे घर में बांधकर डाल देंगे. अपने साथ हुई घटना से घबराकर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली और तीन नामजद समेत अन्य परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी निरीक्षक कागारौल सुभाष चंद्र पांडेय ने बताया है कि मिली तहरीर के आधार पर तीन नामजद समेत अन्य परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उचित कार्रवाई की जा रही है.