ETV Bharat / state

शादी के नाम पर दिव्यांग से लाखोंं की ठगी, जांच में जुटी पुलिस - आगरा में दिव्यांग से ठगी

ताजनगरी में एक दिव्यांग से शादी कराने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर ली गई. दिव्यांग की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

दिव्यांग
दिव्यांग
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 5:22 PM IST

आगरा: अभी तक लोगों के साथ हो रही ठगी के आपने कई प्रकार के मामले सुने होंगे. लेकिन आगरा में एक ऐसी ठगी का मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. कागारौल थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग प्राइवेट शिक्षक को शादी कराने का झांसा देकर पिता-पुत्र ने ठग लिया. लड़की दिखाकर उससे शादी का सामान खरीदने में होने वाले खर्च के नाम पर लाखों रुपये ऐंठ लिए. पीड़ित ने कागरौल थाने में मामला दर्ज कराया है.


थाना कागारौल क्षेत्र के एक गांव निवासी दोनों पैरों से दिव्यांग व्यक्ति एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक है. पीड़ित ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसके गांव के ही एक पिता-पुत्र उसकी शादी कराने के लिए दो लाख रुपये के खर्च करने की बात कही. जिस पर वह और उसके पिता राजी हो गए. उसके पिता ने बैंक से दो लाख रुपये निकाले. इसके बाद उनमें से एक लाख 60 हजार रुपये पिता-पुत्र को दे दिया. इसके बाद पिता-पुत्र उसे और उसके पिता को गाड़ी में अपने एक रिश्तेदार के घर ले गए.

दिव्यांग ने पुलिस को बताया कि पिता-पुत्र ने लड़की पक्ष को अपना रिश्तेदार बताते हुए अलीगढ़ के खैर जट्टारी में एक मंदिर के पास ले गए. लड़की दिखाने के बाद पिता-पुत्र लड़की पक्ष को उसका घर दिखाने के लिए गाड़ी में बैठाकर उसके घर लेकर पहुंचे. यहां कुछ देर रुकने के बाद लड़की पक्ष वाले लड़की को लेकर पिता-पुत्र के घर चले गए. इसके बाद पिता-पुत्र ने बताया कि लड़की पक्ष वाले शादी करने से मना कर रहे हैं. इसके बाद उसने पिता-पुत्र से पैसे वापस मांगा. जिसके बाद पिता-पुत्र ने कहा कि पैसे नहीं देंगे. इसके बाद उसे धोखाधड़ी का एहसास हुआ.

कागारौल थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र पांडेय ने बताया कि एक दिव्यांग द्वारा धोखाधड़ी की तहरीर दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- मोबाइल चैट के जरिए बनाया था प्लान, कलेक्शन एजेंट से 70 हजार रुपये लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

आगरा: अभी तक लोगों के साथ हो रही ठगी के आपने कई प्रकार के मामले सुने होंगे. लेकिन आगरा में एक ऐसी ठगी का मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. कागारौल थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग प्राइवेट शिक्षक को शादी कराने का झांसा देकर पिता-पुत्र ने ठग लिया. लड़की दिखाकर उससे शादी का सामान खरीदने में होने वाले खर्च के नाम पर लाखों रुपये ऐंठ लिए. पीड़ित ने कागरौल थाने में मामला दर्ज कराया है.


थाना कागारौल क्षेत्र के एक गांव निवासी दोनों पैरों से दिव्यांग व्यक्ति एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक है. पीड़ित ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसके गांव के ही एक पिता-पुत्र उसकी शादी कराने के लिए दो लाख रुपये के खर्च करने की बात कही. जिस पर वह और उसके पिता राजी हो गए. उसके पिता ने बैंक से दो लाख रुपये निकाले. इसके बाद उनमें से एक लाख 60 हजार रुपये पिता-पुत्र को दे दिया. इसके बाद पिता-पुत्र उसे और उसके पिता को गाड़ी में अपने एक रिश्तेदार के घर ले गए.

दिव्यांग ने पुलिस को बताया कि पिता-पुत्र ने लड़की पक्ष को अपना रिश्तेदार बताते हुए अलीगढ़ के खैर जट्टारी में एक मंदिर के पास ले गए. लड़की दिखाने के बाद पिता-पुत्र लड़की पक्ष को उसका घर दिखाने के लिए गाड़ी में बैठाकर उसके घर लेकर पहुंचे. यहां कुछ देर रुकने के बाद लड़की पक्ष वाले लड़की को लेकर पिता-पुत्र के घर चले गए. इसके बाद पिता-पुत्र ने बताया कि लड़की पक्ष वाले शादी करने से मना कर रहे हैं. इसके बाद उसने पिता-पुत्र से पैसे वापस मांगा. जिसके बाद पिता-पुत्र ने कहा कि पैसे नहीं देंगे. इसके बाद उसे धोखाधड़ी का एहसास हुआ.

कागारौल थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र पांडेय ने बताया कि एक दिव्यांग द्वारा धोखाधड़ी की तहरीर दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- मोबाइल चैट के जरिए बनाया था प्लान, कलेक्शन एजेंट से 70 हजार रुपये लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.