आगराः जनपद में शुक्रवार को कोरियर कंपनी से 40 लाख की लूट के मामले में पुलिस को पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं. पुलिस ने कहा है कि इस वारदात को 4 नहीं बल्कि सात बदमाशों ने अंजाम दिया था. अपराधी पहले स्कोर्पियो से आगरा फोर्ट स्टेशन पहुंचे. यहां से बाइक पर सवार होकर घटनास्थल पहुंचकर वारदात को अंजाम दिया था.
बता दें कि शुक्रवार को शातिर बदमाशों ने एक कोरियर कंपनी के कार्यालय को निशाना बनाया था. बदमाशों ने हथियारों के दम पर कर्मचारियों को बंधक बनाकर 40 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए थे. जानकारी के अनुसार सीसीटीवी में सिर्फ चार बदमाश नजर आए थे. लेकिन लूट को अंजाम देने सात बदमाश वारदात स्थल पर पहुंचे थे जिसमें से 4 बदमाश असलहे लेकर कोरियर दफ्तर गएजबकि 3 बदमाशों ने मार्केट के नीचे पहरा दिया था. पुलिस ने बाजार और आस-पास के सीसीटीवी के माध्यम से आगरा फोर्ट स्टेशन की पार्किंग में एक संदिग्ध स्कोर्पियो नजर आई है जिसे लूट से पहले बदमाशों ने स्टेशन की पार्किंग में खड़ा किया था.
यह भी पढ़ें-भाजपा राज में लोगों की 'आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपैया': मायावती
शहर के सबसे व्यस्त इलाके रावत पाड़ा स्थित तिवारी गली में दिनदहाड़े लूट की वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. सूचना पर एडीजी राजीव कृष्ण सहित तमाम पुलिस आलाधिकारी मौके पर पहुंचे थे. एडीजी ने लूट के खुलासे को लेकर पुलिस टीम गठित कर दी थी. पुलिस ने सीसीटीवी और मुखबिर की सम्मिलित सूचनाओं पर फतेहपुर सीकरी और खंदौली क्षेत्र के बदमाशों को ट्रेस किया है. बदमाशों का लास्ट मूवमेंट पड़ोसी राज्य राजस्थान में मिला है. जहां पुलिस की स्पेशल टीम सहित कई पुलिसकर्मी डेरा डाले हुए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप