आगरा से बड़ी खबर है. आगरा में सवारियों सहित बस को हाईजैक कर लिया गया. फाइनेंस कर्मी बताकर कुछ लोग बस में सवार हुए. कार से ओवरटेक कर बस पर कब्जा कर लिया गया. कुबेरपुर तक ड्राइवर और क्लीनर को हाईवे पर उतारकर बस को ले गये. बस में 34 यात्री सवार थे. बस गुरुग्राम से मध्य प्रदेश के पन्ना जा रही थी. घटनास्थल पर एसएसपी बबलू कुमार पहुंच गये. उन्होंने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. यात्रियों से पुलिस ने बात भी की है. बालाजी ट्रैवेल्स से सभी यात्री झांसी पहुंचे. बस का नंबर UP-75M-3516 है.
आगरा: यात्रियों सहित हाईजैक हुई बस, झांसी के नजदीक सवारियों को छोड़ा
आगरा एसएसपी बबलू कुमार.
09:53 August 19
सभी यात्री सुरक्षित
09:53 August 19
सभी यात्री सुरक्षित
आगरा से बड़ी खबर है. आगरा में सवारियों सहित बस को हाईजैक कर लिया गया. फाइनेंस कर्मी बताकर कुछ लोग बस में सवार हुए. कार से ओवरटेक कर बस पर कब्जा कर लिया गया. कुबेरपुर तक ड्राइवर और क्लीनर को हाईवे पर उतारकर बस को ले गये. बस में 34 यात्री सवार थे. बस गुरुग्राम से मध्य प्रदेश के पन्ना जा रही थी. घटनास्थल पर एसएसपी बबलू कुमार पहुंच गये. उन्होंने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. यात्रियों से पुलिस ने बात भी की है. बालाजी ट्रैवेल्स से सभी यात्री झांसी पहुंचे. बस का नंबर UP-75M-3516 है.
Last Updated : Aug 19, 2020, 11:29 AM IST