आगरा: पीएम मोदी की स्मार्ट सिटी योजना से ताजनगरी 'स्मार्ट' बन रही है. सर्किट हाउस रोड का नजारा बदल गया है. फतेहाबाद रोड स्मार्ट बनाई जा रही है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में अपग्रेड किए इंटर कॉलेज में स्टूडेंट्स प्रोजेक्टर से पढ़ाई करते हैं. अभी तक आगरा स्मार्ट सिटी के 19 प्रोजेक्ट में से 5 पूरे हो गए हैं. स्मार्ट सिटी से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि जब सभी प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे, तब स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में आगरा पहले पायदान पर होगा.
वर्ष 2017 में आगरा को स्मार्ट सिटी योजना के तहत चुना गया था. बीते साल स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में आगरा 13वें से 15वें स्थान पर रहा. सितंबर 2019 में आगरा ने रैंकिंग में छलांग लगाई और देश में आगरा स्मार्ट सिटी पहले नंबर पर पहुंच गई. आगरा स्मार्ट सिटी में तेजी से काम चल रहा है, लेकिन लॉकडाउन और तमाम प्रोजेक्ट में अलग-अलग विभागों के अड़ंगे के कारण भी आगरा स्मार्ट सिटी की रैंकिंग पर असर पड़ा है.
आगरा नगर निगम के बाहर स्मार्ट सिटी हेल्थ सेंटर पर उपचार कराने आई प्रियंका का कहना है कि सरकारी हॉस्पिटल की अपेक्षा यहां पर सुविधाएं बेहतर हैं, शुल्क भी कम है. चिकित्सक सही तरह से परामर्श और देखते हैं, इसके अलावा दवाओं में भी डिस्काउंट है. यह सुविधा बहुत बेहतर है.
नगर निगम इंटर कॉलेज के 11वीं के स्टूडेंट अंकित का कहना है कि हमारे विद्यालय में स्मार्ट क्लास हैं. स्टूडेंट्स की प्रोजेक्टर से पढ़ाई होती है, जिससे बहुत अच्छी तरह से समझ में आता है. पढ़ाई के साथ ही कॉलेज में व्यायाम के लिए भी तमाम उपकरण लगाए गए हैं.
बेहतर हो रहे स्मार्ट सिटी के काम
पार्षद शेरा भाई का कहना है कि आगरा में भाजपा के सांसद, महापौर, विधायक और निगम पार्षद सभी की मॉनिटरिंग में स्मार्ट सिटी के कार्य हो रहे हैं, जो बेहतर हो रहे हैं. इसका परिणाम है कि आगरा स्मार्ट सिटी में चौथे नंबर पर आया है. पार्षद संजय राय का कहना है कि आगरा स्मार्ट सिटी में अच्छे कार्य हो रहे हैं, इसी वजह से आगरा स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में चौथे नंबर पर आया है. ताजमहल के चलते आगरा पहले ही विश्व में अलग पहचान रखता है, यहां पर्यटक आते हैं. उन्होंने बताया कि आगरा स्मार्ट सिटी की पहले पायदान पर लाने की मुहिम चल रही है, जल्द ही आगरा स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में पहले पायदान पर आएगा.
आगरा स्मार्ट सिटी के वाइस प्रेसिडेंट आनंद मेनन का कहना है कि स्मार्ट सिटी से हर आम नागरिक का जीवन स्तर बढे़गा. आगरा में सेफ्टी एंड सिक्योरिटी, 24 घंटे पेयजल आपूर्ति, सीवरेज कनेक्शन, हेरीटेज हवेली, हेरिटेज वॉक और फतेहाबाद रोड को स्मार्ट रोड विकसित करना सहित शामिल है. स्मार्ट सिटी के 19 प्रोजेक्ट में से 5 प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं. इनमें नगर निगम (बालक व बालिका) इंटर कॉलेज को अपग्रेड किया गया औऱ सात जंक्शन बन गए हैं. शहर में 8 स्थानों पर ऑटोमेटिक क्लीनिंग टॉयलेट बनाए जा चुके हैं. नगर निगम में स्मार्ट सिटी का इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम काम कर रहा है.
शहर का नाम | रैंकिंग |
वाराणसी | 83.89 |
अहमदाबाद | 83.17 |
सूरत | 80.52 |
आगरा | 79.25 |
इंदौर | 76.33 |
आगरा स्मार्ट सिटी में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं. स्मार्ट सिटी रैंकिंग में आगरा पहले पायदान पर आए, इसकी मुहिम शुरू की गई है. इसके परिणाम आगे जारी होने वाली स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में देखने को मिल सकते हैं.