ETV Bharat / state

पटाखों पर पाबंदी का नतीजा सिफर, AQI पहुंचा 343 - दीवाली पर बढ़ा प्रदूषण

केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) ने रविवार देर शाम देशभर के 124 शहरों की एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) जारी की. आगरा में दिवाली पर पटाखों पर पाबंदी के बावजूद एक्यूआई 343 पहुंच गया. देश में आगरा 10वां सबसे प्रदूषित शहर रहा.

etv bharat
देश में आगरा 10वां सबसे प्रदूषित शहर.
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 10:33 AM IST

आगरा : दीपावली पर पाबन्दी के बावजूद ताजनगरी में जमकर पटाखे जलाए गए. प्रशासन की सभी तैयारियों के बावजूद चोरी छिपे पटाखे खूब बिके. यही कारण रहा कि प्रदूषण बीते साल से ज्यादा रहा. आगरा का एक्यूआई 343 पहुंच गया है, जबकि, बीते साल दीपावली पर आगरा का एक्यूआई 292 था. पाबंदी के बाद पटाखों की बिक्री से पुलिस और प्रशासन की सतर्कता पर सवाल उठ रहे हैं. प्रशासन की लचर रवैये से ताजनगरी की हवा दम घोंटने लगी है. मगर, कार्रवाई के नाम पर नतीजा सिफर ही है.

दरअसल, केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) ने रविवार देर शाम देशभर के 124 शहरों की एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) जारी की. इसमें देश का सबसे प्रदूषित शहर जींद रहा. यहां की एक्यूआई 457 रही. वहीं, यूपी में सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद रहा. यहां की एक्यूआई 453 रही. वहीं, आगरा की एक्यूआई 343 रही. देश में आगरा 10वां प्रदूषित शहर रहा.

ऐसे बढ़ा आगरा का एक्यूआई

प्रदूषण के चलते 30 नवंबर तक आगरा सहित प्रदेश के 12 जिलों में पटाखों की बिक्री और जलाने पर पाबंदी लगाई गई थी. लेकिन ताज नगरी में चोरी छुपे पटाखों की खूब बिक्री हुई. दीपावली पर लोगों ने खूब पटाखे चलाए. रविवार को गोवर्धन पूजा के बाद भी रात करीब 11 बजे खूब पटाखे जले. इस कारण बीते दिनों आगरा का एक्यूआई जो 300 पर आ गया था, वो एकदम बढ़कर 343 पर पहुंच गया.

120 डेसीबल तक पहुंचा ध्वनि प्रदूषण

पटाखों की बिक्री पर रोक के बाद आगरा में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में सुधार और ध्वनि प्रदूषण कम होने की संभावना जताई गई थी. लेकिन बीते साल के मुकाबले आगरा में ध्वनि प्रदूषण खतरनाक स्थिति में पहुंच गया. दीपावली पर आगरा में सीपीसीबी ने ध्वनि प्रदूषण की मॉनिटरिंग की. बीते साल आगरा में ध्वनि प्रदूषण 116 डेसीबल रहा था. इस बार सीपीसीबी रिपोर्ट के मुताबिक पटाखों का शोर रात 11 बजे तेजी से बढ़ा. यहां पर 120 डेसीबल तक ध्वनि प्रदूषण रहा.

यूपी के प्रदूषित टॉप 10 शहर-

शहरएक्यूआई
गाजियाबाद453
नोएडा435
लखनऊ428
बुलंदशहर420
ग्रेटर नोएडा413
मेरठ402
हापुड़390
कानपुर355
मुरादाबाद353
आगरा343

(यह आंकड़े सीपीसीबी की एक्यूआई की रिपोर्ट के हैं)

एक्यूआई का मानक-

0 से 50 एक्यूआई होने पर अच्छी हवा.

51 से 100 एक्यूआई होने पर संतोषजनक हवा.

101 से 200 एक्यूआई होने पर मध्यम हवा.

201 से 300 एक्यूआई होने पर खराब हवा.

301 से 400 एक्यूआई होने पर बेहद खराब हवा.

401 से 500 एक्यूआई होने पर खतरनाक हवा.

आगरा में पटाखों पर पाबंदी के बावजूद दो जगहों पर मारपीट और पथराव हुआ. इसके बाद भी पुलिस और प्रशासन हरकत में नहीं आया. इसकी वजह से आगरा में दीपावली पर पटाखों का खूब धूम धड़ाका हुआ. इससे एक्यूआई एक बार फिर 300 के पार पहुंच गया. इससे अस्पतालों में पहुंचने वाले श्वांस और अस्थमा रोगियों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है.

आगरा : दीपावली पर पाबन्दी के बावजूद ताजनगरी में जमकर पटाखे जलाए गए. प्रशासन की सभी तैयारियों के बावजूद चोरी छिपे पटाखे खूब बिके. यही कारण रहा कि प्रदूषण बीते साल से ज्यादा रहा. आगरा का एक्यूआई 343 पहुंच गया है, जबकि, बीते साल दीपावली पर आगरा का एक्यूआई 292 था. पाबंदी के बाद पटाखों की बिक्री से पुलिस और प्रशासन की सतर्कता पर सवाल उठ रहे हैं. प्रशासन की लचर रवैये से ताजनगरी की हवा दम घोंटने लगी है. मगर, कार्रवाई के नाम पर नतीजा सिफर ही है.

दरअसल, केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) ने रविवार देर शाम देशभर के 124 शहरों की एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) जारी की. इसमें देश का सबसे प्रदूषित शहर जींद रहा. यहां की एक्यूआई 457 रही. वहीं, यूपी में सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद रहा. यहां की एक्यूआई 453 रही. वहीं, आगरा की एक्यूआई 343 रही. देश में आगरा 10वां प्रदूषित शहर रहा.

ऐसे बढ़ा आगरा का एक्यूआई

प्रदूषण के चलते 30 नवंबर तक आगरा सहित प्रदेश के 12 जिलों में पटाखों की बिक्री और जलाने पर पाबंदी लगाई गई थी. लेकिन ताज नगरी में चोरी छुपे पटाखों की खूब बिक्री हुई. दीपावली पर लोगों ने खूब पटाखे चलाए. रविवार को गोवर्धन पूजा के बाद भी रात करीब 11 बजे खूब पटाखे जले. इस कारण बीते दिनों आगरा का एक्यूआई जो 300 पर आ गया था, वो एकदम बढ़कर 343 पर पहुंच गया.

120 डेसीबल तक पहुंचा ध्वनि प्रदूषण

पटाखों की बिक्री पर रोक के बाद आगरा में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में सुधार और ध्वनि प्रदूषण कम होने की संभावना जताई गई थी. लेकिन बीते साल के मुकाबले आगरा में ध्वनि प्रदूषण खतरनाक स्थिति में पहुंच गया. दीपावली पर आगरा में सीपीसीबी ने ध्वनि प्रदूषण की मॉनिटरिंग की. बीते साल आगरा में ध्वनि प्रदूषण 116 डेसीबल रहा था. इस बार सीपीसीबी रिपोर्ट के मुताबिक पटाखों का शोर रात 11 बजे तेजी से बढ़ा. यहां पर 120 डेसीबल तक ध्वनि प्रदूषण रहा.

यूपी के प्रदूषित टॉप 10 शहर-

शहरएक्यूआई
गाजियाबाद453
नोएडा435
लखनऊ428
बुलंदशहर420
ग्रेटर नोएडा413
मेरठ402
हापुड़390
कानपुर355
मुरादाबाद353
आगरा343

(यह आंकड़े सीपीसीबी की एक्यूआई की रिपोर्ट के हैं)

एक्यूआई का मानक-

0 से 50 एक्यूआई होने पर अच्छी हवा.

51 से 100 एक्यूआई होने पर संतोषजनक हवा.

101 से 200 एक्यूआई होने पर मध्यम हवा.

201 से 300 एक्यूआई होने पर खराब हवा.

301 से 400 एक्यूआई होने पर बेहद खराब हवा.

401 से 500 एक्यूआई होने पर खतरनाक हवा.

आगरा में पटाखों पर पाबंदी के बावजूद दो जगहों पर मारपीट और पथराव हुआ. इसके बाद भी पुलिस और प्रशासन हरकत में नहीं आया. इसकी वजह से आगरा में दीपावली पर पटाखों का खूब धूम धड़ाका हुआ. इससे एक्यूआई एक बार फिर 300 के पार पहुंच गया. इससे अस्पतालों में पहुंचने वाले श्वांस और अस्थमा रोगियों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.