आगरा: सेना में अग्निवीर बनने के लिए 12 जिलों के 13 हजार युवा दौड़ लगायेंगे. सेना की ओर से भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती का शिड्यूल (Agniveer Recruitment 2023 in Agra ) भी जारी कर दिया है. पहली बार सेना में भर्ती होने वाले युवाओं की लिखित परीक्षा हुई. जिसमें पास युवा को फिजिकल एग्जाम के लिए बुलावा भेजा गया है. आगरा में अग्निवीर भर्ती के लिए एकलव्य स्टेडियम में 4 से 16 दिसंबर तक शारीरिक परीक्षा में करीब 13 हजार युवा शामिल होंगे. इसके लिए स्टेडियम में तैयारियां की गई हैं.
एकलव्य स्टेडियम में 4 से 16 दिसंबर तक शारीरिक परीक्षा में करीब 13 हजार युवा शामिल होंगे आगरा में बीते साल अग्निवीर भर्ती परीक्षा आगरा दिल्ली हाईवे पर स्थित आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान में हुई थी. उस भर्ती में एक लाख युवाओं ने शारीरिक परीक्षा दी थी. इससे हाईवे पर भी जाम लगा था. इसके बाद भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती में बदलाव किया. जिसके चलते सेना ने अग्निवीर भर्ती के नियम में बदलाव कर शारीरिक परीक्षा से पहले लिखित परीक्षा अनिवार्य कर दी.
आर्मी इंटेलिजेंस और पुलिस करेगी निगरानी: भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती में खुफिया एजेंसियों की नजर रहेगी. जिसको लेकर आर्मी इंटेलिजेंस और आगरा पुलिस अलर्ट हो गयी है. क्योंकि, पहले फर्जी दस्तावेज से सेना भर्ती में सेंधमारी करने वाले 100 से अधिक अभ्यर्थी और 120 से अधिक अभ्यर्थी स्टेराॅयड का प्रयोग करते हुए पकड़े गए थे. इसलिए, ऐसे अभ्यर्थी के साथ ही दलाल को लेकर पुलिस व खुफिया एजेंसियां सतर्क हैं.
आगरा में 12 जिलों के 13 हजार युवा दौड़ लगायेंगे प्रवेश पत्र किए गए अपलोड: भारतीय सेना की आगरा भर्ती दफ्तर की निदेशक भर्ती रिशमा सरीन ने बताया कि, आगरा की अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 12 जिलों के 46545 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिनमें 12612 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा पास की है. आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में 4 दिसंबर से 16 दिसंबर 2023 तक शारीरिक परीक्षा होनी है. जिसमें लिखित परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों के लिए सेना ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 15 नवंबर से प्रवेशपत्र अपलोड कर दिए हैं. अभ्यर्थी अपना पासवर्ड डालकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
भर्ती के लिए स्टेडियम के ट्रैक की बदल जा रही मिट्टी: अग्निवीर सेना भर्ती में आने वाले अभ्यर्थियों को मैदान दौड़ते समय चोट न लगे. इसके लिए एकलव्य स्टेडियम के रेस ट्रैक की मिट्टी बदलवाई जा रही है. डीएम भानु चंद्र गोस्वामी के निर्देश पर आगरा मेट्रो ने अंडरग्राउंड खुदाई में निकल रही 30 ट्रक से अधिक मिट्टी स्टेडियम भिजवाई गई है. इस बारे में आरएसओ सुनील चन्द्र जोशी ने बताया कि ट्रैक की मिट्टी बदलने से भर्ती के बाद एकलव्य स्टेडियम के खिलाड़ियों को भी फायदा होगा.
इन जिलों के युवा लगाएंगे दौड़: आगरा, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी,इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर.
ये किए गए इंतजाम: आगरा में अग्निवीर सेना भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा में जिलेवार अभ्यर्थी बुलाए जाएंगे. अग्निवीर सेना भर्ती को लेकर एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम सफाई, बैरिकेडिंग, शौचालय, पेयजल, विद्युत व एंबुलेंस के इंतजाम किए गए हैं.
बनाए हर व्यवस्था के नोडल अधिकारी: बता दें कि, अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता से कराने के लिए सेना के साथ ही जिला प्रसाशन और पुलिस अधिकारी प्रतिबद्ध हैं. इसलिए, सेना के उच्च अधिकारी भी व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए आगरा आएंगे, इसके साथ ही आगरा डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने सभी व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी नामित किए हैं. जिससे भर्ती प्रक्रिया में शामिल होनेवाले अभ्यर्थियों को कोई दिक्कत ना हो.
ये है भर्ती कार्यक्रम- 4 से 6 दिसंबर तक सभी जिलों के ट्रेंडसमैन, तकनीकी व क्लर्क पद के अभ्यर्थी
- 6 दिसंबर को ललितपुर जिले के सामान्य ड्यूटी अभ्यर्थी
- 7 दिसंबर को कासगंज व अलीगढ़ जनरल ड्यूटी अभ्यर्थी
- 8 दिसंबर को एटा व मैनपुरी के जनरल ड्यूटी अभ्यर्थी
- 9 दिसंबर को मथुरा व फिरोजाबाद के जनरल ड्यूटी अभ्यर्थी
- 10 दिसंबर को मथुरा के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित
- 11 दिसंबर को आगरा व जालौन के जनरल ड्यूटी अभ्यर्थी
- 12 दिसंबर को आगरा व झांसी के जनरल ड्यूअी अभ्यर्थी
- 13 दिसंबर को हाथरस व इटावा के जनरल ड्यूटी अभ्यर्थी
- 14 से 16 दिसंबर तक मेडिकल व दस्तावेजों का सत्यापन
ये भी पढ़ें- अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी, 4000 संतों को निमंत्रण पत्र भेज रहा है ट्रस्ट