आगरा: जनपद में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. आगरा के कमला नगर निवासी शिल्पी गोयल सोमवार को भारतीय महिला सुरक्षा संघ के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची. पीड़िता शिल्पी गोयल ने आरोप लगाते हुए बताया कि कोरोना महामारी के कारण उनके पति और ससुर की मृत्यु हो गई. जिसके बाद से ससुराल में उनकी दो शादीशुदा ननदों और उनके पति द्वारा आए दिन उन्हें उत्पीड़ित करने लगी. हद तो तब हो गई जब उन्हें ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया. बता दें कि शिल्पी गोयल 9 महीने की प्रेग्नेंट हैं. शिल्पी ने बताया कि अब उनके पास डिलीवरी कराने तक के रुपये नहीं हैं.
कोरोना से पति और ससुर का हुआ था देहांत
पीड़िता शिल्पी गोयल ने बताया कि कोरोना की वजह से उसके पति विशाल गोयल और ससुर का देहांत हो गया. जिसके बाद से उसे सास और शादीशुदा दो ननदों छवि और रति आए दिन परेशान करने लगीं. पीड़िता शिल्पी ने बताया कि उसके बैंक की पासबुक, प्रॉपर्टी से जुड़े सारे कागजात, उसका गोल्ड सब कुछ ससुराल पक्ष ने कब्जे में लेकर उसे घर से निकाल दिया है. अब उसके पास 1 रुपया भी नहीं है. जिससे अपनी डिलीवरी करवा सके.
इसे भी पढ़ें- World Elder Abuse Awareness Day: आंखों के तारों ने दिए आंसू, गैरों ने दिया सम्मान
नहीं मिला न्याय तो बच्चे के साथ खुद कर लूंगी आत्महत्या
एसएसपी से शिकायत करने पहुंची शिल्पी ने एसएसपी ऑफिस के बाहर कहा कि अगर उसको न्याय नहीं मिला तो वह अपने डेढ़ साल के मासूम बच्चे और गर्भ में पल रहे बच्चे के साथ आत्महत्या कर लेगी. इस मामले में एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि सीओ हरीपर्वत को इस मामले के बारे में अवगत कराया गया है. पीड़िता उनसे मिलकर सारी समस्या बताएं. जो भी दोषी होगा उस पर जल्द से जल्द कार्रवाई होगी.