आगरा: ताजनगरी में एक टैंपो चालक की सजगता के चलते 7 वर्षीय लापता बच्चा पुलिस की कड़ी मेहनत के बाद महज कुछ ही घंटों में अपने परिजनों से मिल गया. अपने बच्चे को सकुशल देख परिजन की खुशी से भावुक हो उठे. 6 अगस्त को देर रात आगरा बिजली घर पर टैंपो चालक विजय निवासी मोहनपुर शमसाबाद को आगरा बिजली घर पर एक रोता हुआ बच्चा मिला.
टैंपो चालक ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. बच्चा अपना नाम ठीक से नहीं बता पा रहा था और बार-बार शमसाबाद बोलता रहा. इस दौरान टैंपो चालक बिजली घर से बच्चे को लेकर थाना शमसाबाद पहुंचा. जहां थानाध्यक्ष को टैंपो चालक ने पूरे घटनाक्रम के बारे में अवगत कराया. थाना परिसर में पुलिस ने बच्चे से उसका नाम और घर का पता पूछा.
मामा के यहां नहीं रहना चाहता था बच्चा
बच्चे ने अपना नाम विशाल पुत्र योगेश निवासी तेरा मथुरा बताया. साथ ही बताया कि उसके परिजन नाना पप्पू निवासी बिजली घर आगरा के यहां घर छोड़ गए थे, लेकिन वह अपने मामा के यहां नहीं रहना चाहता था. अपनी मां नर्मदा के जाते ही वह भी कुछ देर बाद घर से निकल गया था और भटकते हुए एक चौराहे पर पहुंच गया था. उसके बाद टैंपो चालक उसे रोता हुआ देख अपने साथ थाना ले आया.
24 घंटे में परिजनों तक पहुंची पुलिस
नाम पते के आधार पर थाना शमसाबाद पुलिस 24 घंटे में ही बच्चे के परिजनों तक पहुंच गई. परिजनों को बताया कि बच्चा सकुशल थाना शमसाबाद में है. उधर बच्चा घर पर न मिलने पर बच्चे के नाना खोजबीन में जुटे हुए थे. परिजनों ने उनको बताया कि बच्चा सकुशल थाना शमसाबाद में हैं. शुक्रवार सुबह बच्चे के परिजन थाना शमसाबाद पहुंच गए. बच्चे को सकुशल देख परिजन खुशी से भावुक हो गए. उन्होंने पुलिस और टैंपो चालक का धन्यवाद किया.
थानाध्यक्ष शमसाबाद अरविंद सिंह ने बताया कि टैंपो चालक एक 7 वर्षीय बच्चे को गुरुवार रात थाना परिसर लेकर पहुंचा था. बच्चे के परिजनों को 24 घंटे के अंदर खोज निकाला गया. सुबह परिजन थाना शमसाबाद पहुंचे. जहां परिजनों को बच्चे को सुपुर्द कर दिया गया.