आगरा : डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (आगरा यूनिवर्सिटी) ने शैक्षणिक मानकों की जानकारी न देने वाले कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. विश्वविद्यालय को 70 कॉलेजों ने शैक्षणिक मानकों की जानकारी नहीं दी है. इसके लिए विवि ने दो बार नोटिस भी भेज दिया है. अब कुलपति समिति बनाकर इनकी रिपोर्ट मंगा रहे हैं. इसके बाद ऐसे कॉलेजों पर कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, आगरा विवि से 1100 कॉलेज सम्बद्ध हैं. इनमें कई कॉलेजों में मानकों की खानापूर्ति की जा रही है. ऐसे में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कॉलेजों में शैक्षणिक संशाधन और मानकों की जानकारी जुटाई जा रही है. इन कॉलेजों के संचालकों को 2019-20 सत्र के शुरू होने पर नोटिस भेजकर 17 बिंदुओं पर शैक्षणिक मानकों की जानकारी मांगी गई थी. लेकिन इनमें से 190 कॉलेजों ने जानकारी नहीं दी. इनको नोटिस भी भेजा गया. इसके बाद 120 कॉलेजों ने जानकारी तो दी लेकिन 40 कॉलेजों ने अधूरी जानकारी दी, वहीं 70 ने कोई जानकारी नहीं दी. अब कुलपति डॉ अशोक मित्तल ने गुणवत्ता समिति से इनकी रिपोर्ट मांगकर पूछा है कि इन्हें कितनी बार नोटिस दिया जा चुका है और क्या जबाब आया है.
समिति इन बिंदुओं पर मांगेगी जानकारी
- कॉलेज की मान्यता वर्ष.
- कितनी जमीन पर बना है.
- कौन से कोर्स संचालित हैं.
- छात्रों की संख्या.
- शिक्षकों की संख्या और योग्यता.
- प्रयोगशाला, खेल का मैदान और पुस्तकालय का पूर्ण विवरण.
- क्या शोध कार्य हुए.
कुलपति डॉ अशोक मित्तल का कहना है कि सभी कॉलेजों को शैक्षणिक मानक की जानकारी देने के लिए नोटिस भेजा गया है और समिति बनाकर उनकी रिपोर्ट मांगी जा रही है. जो कॉलेज जानकारी नहीं देंगे उनकी मान्यता रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी.