आगराः अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रहीं हैं. जनपद में एक अधिवक्ता नरेंद्र सोनी ने अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करने के लिए सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है. अधिवक्ता ने कंगना रनौत के एक ट्वीट को मुकदमे में आधार बनाया है.
कंगना रनौत के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में दाखिल किए गए प्रार्थनापत्र की सुनवाई 6 अक्टूबर को होगी. अधिवक्ता नरेंद्र सोनी द्वारा सीजेएम कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि 27 अगस्त को अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने ट्विटर एकाउंट से एक ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था कि 'आधुनिक भारतीयों ने जाति व्यवस्था को अस्वीकार कर दिया है.'
छोटे शहरों में हर कोई जानता है कि कानून के तहत यह स्वीकार नहीं है. फिर भी कुछ लोगों को खुश करने के लिए यह शर्मनाक तरीका है, सिर्फ हमारे संविधान में आरक्षण के रूप में इसको बरकरार रखा है. अधिवक्ता नरेंद्र सोनी का कहना है कि अभिनेत्री कंगना रनौत का यह ट्वीट संविधान में उनकी आस्था न होने और जाति विशेष की भावनाओं को भड़काने वाला है. इसलिए उनके खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए. सीजेएम कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र की सुनवाई 6 अक्टूबर को होनी है. प्रार्थना पत्र में न्यू आगरा थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र की आख्या तलब की गई है.
इसे पढ़ें- प्रतापगढ़: DM के खिलाफ धरना देने वाले SDM विनीत उपाध्याय निलंबित