आगराः पंचायत राज निदेशक ने विकास खंड खंदौली के सहायक विकास अधिकारी (एडीओ पंचायत) को निलंबित कर दिया है. आरोप है कि एडीओ ने सरकारी धन का दुरुपयोग किया. इसके साथ ही एडीओ पर दो प्रतिशत कमीशन लेने का भी आरोप लगा है. निलंबन के साथ ही एडीओ जिला पंचायतराज अधिकारी को कार्यालय से संबद्ध किया गया है.
बता दें कि खंदौली ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने विकास खंड खंदौली के एडीओ नरेंद्र कुमार पाल के खिलाफ शिकायत की थी. आरोप था कि एडीओ ने वित्तीय अनियमितताएं कीं. 30 से अधिक ग्राम पंचायत में स्ट्रीट लाइटें नहीं लगवाईं. सामुदायिक शौचालय के केयर टेकर का भुगतान नहीं किया. ग्राम पंचायतों के कार्यों की कार्यपूर्ति के प्रमाणपत्र भी प्रस्तुत नहीं किए. दो प्रतिशत कमीशन नहीं देने पर गेटवे से भुगतान भी रुकवा दिया. इसके साथ ही मनमाने ढंग से सफाई कर्मचारियों की भर्ती करने का भी आरोप लगाया गया था. अनियमितता के बारे में गलत जानकारी देकर अधिकारियों को गुमराह किया.
एडीओ पर लगाए गए आरोप की जांच पंचायतराज निदेशक अनुज कुमार झा ने कराई. जांच रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया सभी आरोप सिद्ध हुए हैं. पंचायत राज निदेशक अनुज कुमार झा ने एडीओ नरेंद्र कुमार पाल को निलंबित करके इसकी जांच उप निदेशक पंचायत राज आगरा मंडल को दी है. अधिकारी की जांच रिपोर्ट के बाद एडीओ के खिलाफ विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः नगदी व जेवर लेकर रफ्फूचक्कर हुई लुटेरी दुल्हन, पति व ससुरालीजनों सुंघाया नशीला पदार्थ