आगरा: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत रविवार को शासन ने ग्रामीणों को निःशुल्क राशन वितरित किया गया. इसी क्रम में सरेंधी में भी ग्रामीणों को राशन वितरित किया. इस कार्यक्रम में विधायक महेश गोयल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने उपभोक्ताओं को निःशुल्क खाद्य राशन का वितरण किया.
राशन वितरण अभियान में क्षेत्रीय विधायक महेश गोयल ने उपभोक्ताओं को 5 किलो गेहूं, 1लीटर खाद्य तेल, 1 किलो साबुत चना और 1 किलो आयोडाइज्ड नमक का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को प्रत्येक गरीब के परिवार की चिंता है. इसी कारण सरकार ने राशन वितरण के कार्य को मार्च 2022 तक के लिए बढ़ा दिया है ताकि कोई भी गरीब अपने घर में भूखा ना रह सके. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना के ओमिक्रोन वैरियंट के अलर्ट को देखते हुए ग्रामीणों से जल्द से जल्द कोरोना की दोनों डोज लगवाने के भी आग्रह किया. विधायक महेश गोयल ने बताया कि एक उपभोक्ता को प्रति यूनिट पर 5 किलो गेहूं, 1 किलो रिफाइंड तेल, 1 किलो आयोडाइज्ड नमक और 1 किलो चना दिया गया है.
वितरण अभियान कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरेंधी प्रधान लोकेंद्र सिंह चौहान, सुरेश, भाजपा जिला मंत्री देवेंद्र वर्मा, कार्यक्रम अध्यक्ष रामप्रसाद, आपूर्ति विभाग उपनिरीक्षक सुरेश पटेल, राजस्व निरीक्षक रमनलाल, राशन डीलर एसोसिएशन सुरेंद्र लवानियां, विजेंद्र, सुरेश सिंह, हरिप्रकाश, राजवीर, घूरेलाल और पात्र राशन कार्डधारक सहित ग्रामीण उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें- Farmers MSP Issue : एमएसपी पर कानून बनाने के लिए प्राइवेट मेंबर बिल लाएंगे वरुण गांधी
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप