आगरा: ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण के लिए एडीजी सुरक्षा दीपेश जुनेजा आगरा पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों के साथ पूरे ताज का निरीक्षण किया. निरीक्षण करने के बाद उन्होंने अवैध निर्माण के प्रति चिंता जताई और कहा कि इस पर चर्चा करेंगे. इसके साथ ही ताज महल पर लगातार ड्रोन उड़ाने की घटना पर भी चिंता जाहिर की.
निरीक्षण के बाद समीक्षा बैठक
- एडीजी सुरक्षा दीपेश जुनेजा ने ताज का आंतरित और बाह्य निरीक्षण किया.
- पूरे परिसर सहित उन्होंने मुख्य मकबरे की सुरक्षा व्यवस्था भी देखी.
- इसके बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
ताज सुरक्षा का निरीक्षण के दौरान एडीजी सुरक्षा दीपेश जुनेजा ने जिलाधिकारी और एसएसपी आगरा को दिशा-निर्देश जारी किए. वहीं ताज के आसपास बार-बार उड़ने वाले ड्रोन कैमरे को लेकर एडीजी जोन और अन्य अधिकारियों के साथ में कमिश्नरी में समीक्षा बैठक भी की.
ताजमहल की सुरक्षा के निरीक्षण के दौरान जिले के सभी संबंधित अधिकारियों के साथ सीआईएसफ और एएसआई के अधिकारी भी मौजूद रहे. इसके साथ ही ताजमहल के दक्षिणी गेट पर जो कार्य चल रहा है. उस पर भी ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि वहां पर अवैध निर्माण नहीं हो. अधिकारियों के साथ बैठकर के चर्चा की जाएगी.
दीपेश जुनेजा, एडीजी सुरक्षा