आगरा: जिले में कोरोना संक्रमण शहर से लेकर देहात में कोहराम मचाए हुए है. मंगलवार दोपहर अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) विनोद कुमार और एक अन्य कार्यालय का एक कर्मचारी संक्रमित आया है. इससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) विनोद कुमार लगातार जिला प्रशासन की बैठकों में शामिल हो रहे थे. इसके चलते जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारियों ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) विनोद कुमार का कार्यालय सैनिटाइज करके सीज कर दिया है.
आगरा में कोरोना संक्रमण लगातार शहर और देहात में कहर बरपा रहा है. रविवार को आगरा कमिश्नर के पिता और फिर सोमवार को उनकी मां का निधन हो गया था. दोनों कोरोना संक्रमित थे और नोएडा के एक निजी अस्पताल में दोनों का उपचार चला रहा था. अभी हाल में एसडीएम बाह अब्दुल बासित और उनका अर्दली और एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित आए थे, जिससे अधिकारी और कर्मचारियों में खलबली मच गई है. मंगलवार को अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) विनोद कुमार के कोरोना संक्रमित आने से कई अधिकारी और कर्मचारी होम क्वारंटीन हो गए हैं. दूसरे विभागों में भी कोरोना की दहशत बढ़ गई है.
आगरा के शहर और देहात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2552 पहुंच गई है. जबकि कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 105 है. जिले में 155 कंटेंनमेंट जोन में अभी 283 एक्टिव कोरोना संक्रमित हैं.