आगरा: कार पर काले शीशे और बाइक पर डिजाइनर नम्बर प्लेट लगाना अब भारी पड़ने वाला है. आगरा पुलिस इसके खिलाफ अभियान शुरू कर रही है. कार की खिड़कियों पर काला शीशा, बाइक पर पुलिस, प्रेस, वकील, नेता और जाति लिखवाने पर अब कार्रवाई की जाएगी.
ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले सावधान-
- आगरा पुलिस और आरटीओ ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है.
- कार पर काले शीशे और बाइक पर डिजाइनर नम्बर प्लेट लगाए जाने पर होगा चालान.
- इसको खत्म करने के लिए आगरा पुलिस ने आरटीओ के साथ मिलकर पहल की है.
- बाइक पर लिखाने वालों के पद की जांच होगी और गलत पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
आगरा पुलिस ने आरटीओ के साथ मिलकर पहले इस तरह की इस तरह की चीजें बनाने वालों को नोटिस दिया है और जब वो नहीं माने तो थाना न्यू आगरा और सदर क्षेत्र में चल रही नम्बर प्लेट और काले शीशे लगाने वालों पर कार्रवाई की गई है. साथ ही रसूख लिखवाने वाले के पद की जांच की जाएगी और गलत पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बबलू कुमार, एसएसपी