आगरा: जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के भाऊपुरा गांव में एक बहू ने अपनी सास को बेरहमी से पीटा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से संज्ञान लेते हुए प्रकाशित किया. इसके बाद खबर का असर देखने को मिला और पुलिस के उच्चाधिकारियों ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आदेश दिए.
शनिवार सुबह थाना प्रभारी निरीक्षक बाह विनोद कुमार पुलिसकर्मियों के साथ भाऊपुरा गांव गए और पीड़ित वृद्ध महिला के घर पहुंचे. यहां उन्होंने वृद्ध महिला से हाल-चाल जानकर अपने हाथों से उसे खाना खिलाया. इसे देख थानाध्यक्ष विनोद कुमार भी भावुक हो गए. उन्होंने फल, बिस्कुट और कंबल भी वितरित किया और आगे भी मदद का भरोसा दिलाया. वृद्ध महिला से पिटाई की जानकारी ग्रामीणों से लेने के बाद पीड़ित वृद्ध महिला ने उनसे साफ मना कर दिया कि मेरे साथ कोई भी मारपीट नहीं हुई है.
वहीं पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी बहु मुन्नी देवी को गिरफ्तार कर लिया है. मुन्नी पर सीआरपीसी की धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है. पिटाई करने वाली आरोपी बहू को पछतावा हुआ. उसका कहना है कि उसकी सास बिना बताए घर से बाहर निकल जाती है, जिसे लेकर मैंने आवेश में आकर पिटाई कर दी. भविष्य में वह ऐसा कदम कभी नहीं उठाएगी.