आगरा: जनपद की खेरागढ़ पुलिस के हाथ मंगलवार को एक बड़ी सफलता लगी है. सात साल के बच्चे की हत्या में वांछित हत्यारापी को पुलिस ने 40 साल बाद गिरफ्तार कर लिया है. खेरागढ़ पुलिस को चेकिंग दौरान मुखबिर से अभियुक्त के बारे में सूचना मिली थी.
सैंया तिराहे की तरफ से वर्ष 1982 में सात साल के बच्चे की हत्या करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसी मामले में युवक 40 साल से वांछित चल रहा था. पकड़े गए हत्यारोपी का नाम 60 वर्षीय अंता उर्फ अंतराम निवासी उंटिगिरि चौराहा, खेरागढ़ है. आरोपी दिल्ली में नाम बदल कर रह रहा था. थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया है कि हत्या के मामले में वांछित अंता उर्फ अंतराम समेत दो पर वर्ष 1982 में सात साल के बच्चे की हत्या का मामला दर्ज हुआ था.
मामला पड़ोसी के बच्चे के अपहरण और फिरौती मांगने का भी था. मामले में वह यहां से भाग गया और नाम बदलकर दिल्ली में शादी करके घर परिवार बसाकर आराम से रह रहा था. अब अचानक से खेरागढ़ आया तो पुलिस के हाथ लग गया. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी राजीव कुमार, कांस्टेबल दीपक धामा, मनु सिंह, राहुल चौधरी शामलि हैं.
यह भी पढ़ें: मंदिर में विवाद होने पर एक रिश्तेदार ने दूसरे को पीट-पीटकर मार डाला
यह भी पढ़ें: कोर्ट में पेशी पर ला जा रहे दो हत्यारोपियों को मारी गोली