कन्नौज : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कन्नौज-औरैया बॉर्डर के पास 138 किलोमीटर पर युवक को झपकी आने से बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई. जबकि एक घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. मंगलवार को पुलिस ने शवों काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बाइक सवार जयपुर से तालग्राम अपने घर आ रहे थे. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
यूपीडा सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह ने बताया कि तालग्राम थाना क्षेत्र के मुसाफिरपुर तिलैया गांव निवासी रोहित (19) पुत्र हरिश्चंद्र अपने साथी तालग्राम कस्बा निवासी नितेश (19) पुत्र बदन सिंह व मुसाफिर गांव निवासी रवि (18) पुत्र रामचंद्र शर्मा को बाइक पर बैठाकर जयपुर से अपने घर आ रहा था. सोमवार की देर रात करीब एक बजे जैसे ही उनकी बाइक 138.600 किलोमीटर पर पहुंची. तभी बाइक चला रहे रोहित को झपकी आ गई. इससे बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर (एमसीबी) से टकरा गई.
हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची यूपीडा टीम ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. सूचना मिलते ही उमरैन चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची. मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने रोहित व नितेश को मृत घोषित कर दिया. जबकि रवि का उपचार चल रहा है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी. मौत की खबर से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया. मंगलवार को पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यूपीडा सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया. दुर्घटनाग्रस्त बाइक को 154 किलोमीटर टोल प्लाजा पर खड़ा करवाया गया है. घायल रवि के भाई अतिम शर्मा को फोन पर घटना की जानकारी दी गई है.
यह भी पढ़ें : पुलिस से शिकायत करने से नाराज दबंगों ने परिवार को घेरकर पीटा, छह घायल