आगरा : सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा सोमवार को आगरा पहुंचे. आगरा पहुंचकर उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव 2022(UP Assembly Election 2022) को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मंथन किया. सपा के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक मिश्रा का काफिला आगरा में सबसे पहले सपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन चतुर्वेदी के निवास पर पहुंचा. सपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष के निवास पर अभिषेक मिश्रा ने आगरा में समाजवादी झंडा बुलंद करने के लिए कई बिंदुओं पर बातचीत की.
ताजनगरी पहुंचे सपा के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि 2022 के चुनाव में यदि सपा की सरकार बनी, तो आगरा ताजमहल की तरह ही सुन्दर बनेगा. उन्होंने कहा कि आगामी चुनावो में सपा को यदि जनता का भरपूर प्यार मिलेगा, तो आगरा को ऐतिहासिक और सौन्दर्यपूर्ण बनाया जाएगा. जिस तरह ताजमहल की खूबसूरती मशहूर है, समाजवादी पार्टी उसी तरह आगरा को भी संवारने का काम करेगी.
ताजमहल के पीछे बहने वाली लुप्त हो रही यमुना को फिर से जीवित किया जाएगा. समाजवादी पार्टी यमुना को स्वच्छ और निर्मल बनाने का काम करेगी. इसके अलावा आगरा में कई ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर सरकार का ध्यान नहीं है. ऐसे मुद्दों को चुनकर समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
बातचीत के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री व सपा के राष्ट्रीय सचिव ने बीजेपी और यूपी सरकार पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि यूपी की मौजूदा सरकार आगरा नगरी के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. लेकिन यूपी में सपा की सरकार बनने पर आगरा में चौमुखी विकास किया जाएगा.
प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह से गठबंधन के बयान पर उन्होंने कहा कि सपाध्यक्ष अखिलेश यादव पहले ही चाचा शिवपाल को गले लगा चुके हैं. चाचा शिवपाल को समाजवादी पार्टी में वही इज्जत और सम्मान मिलता रहेगा. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां गठबंधन पर विचार कर रहीं हैं. बता दें, कि पूर्व कैबिनेट मंत्री व सपा के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक मिश्रा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेंलन को संबोधित करने के लिए आगरा पहुंचे थे.
इसे पढ़ें- RSS in UP : कोरोना काल में बंद सभी शाखाओं को चुनाव से पहले दोबारा शुरू करेगा संघ