आगरा : देहात इलाके में एक महिला अपने दो साल के मासूम बेटे को लेकर मालगाड़ी के आगे कूद गई. ट्रेन की टक्कर से बच्चा मां की गोद से छिटककर दूर जा गिरा, इससे उसकी जान बच गई, लेकिन महिला की मौके पर ही मौत हो गई. अस्पताल में भर्ती बच्चे की हालत गंभीर है. इधर, इस घटना के बाद रेल परिचालन पर भी असर पड़ा.
ट्रेन आते ही लगा दी छलांग : घटना इरादत नगर क्षेत्र में गुरुवार सुबह की है. यहां से गुजरी रेललाइन पर एक महिला गोद में दो साल के बच्चे को लेकर पहुंची. उसी समय एक मालगाड़ी गुजरी तो महिला ने बच्चे के साथ ही उसके सामने छलांग लगा दी. ट्रेन की टक्कर से बच्चा मां की गोद से छिटककर दूर जा गिरा. इधर महिला मालगाड़ी की चपेट में आ गई, उसकी वहीं मौत हो गई. सूचना पर स्थानीय पुलिस सहित जीआरपी भी पहुंच गई. महिला के शव को कब्जे में लिया गया. उसकी शिनाख्त हरी नगर निवासी मंजू (35) पत्नी जितेंद्र के रूप में हुई. महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जा रही है. उसके पांच बच्चे हैं. जिसमें से एक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा हैं.
डेढ़ घंटे बाधित रहा आगरा-इटावा रेल : हादसे के बाद मालगाड़ी एक घंटे तक ट्रैक पर खड़ी रही. वहीं आगरा-इटावा के भांडई स्टेशन के बीच रेल यातायात तकरीबन डेढ़ घंटे तक बाधित रहा. इस बात की जानकारी आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने दी. घटना सुबह 8:30 बजे के आसपास की थी. मालगाड़ी के नीचे फंसे महिला के शव को निकालकर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया, जिसके बाद ट्रैक पर रेल यातायात शुरू हो सका.
मासूम की हालत गंभीर :इस मामले में थाना इरादत नगर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि सुबह आगरा-इटावा रेल ट्रैक पर मालगाड़ी के नीचे एक महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. उसके दो साल के बेटे की हादसे में जान बच गई है, लेकिन उसकी हालत गंभीर हैं. उसे पास के एक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया हैं.
यह भी पढ़ें : आगरा में शोहदों की छेड़छाड़ से परेशान युवती ने दी जान, एक आरोपी गिरफ्तार