आगरा: आगरा के यमुनापार स्थित सूत का पट्टा बनाने की फैक्ट्री में आज सुबह तड़के आग लग गई. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी आ गई. करीब 2 से 4 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. इसी दौरान फैक्ट्री में रहने वाले चौकीदार का परिवार फंस गया. वहीं, चौकीदार ने पहली मंजिल से कूदकर जान बचाई तो उसकी पत्नी और बच्ची को दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा गया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एत्माद्दौला क्षेत्र के पीलाखार में आज सुबह तड़के सूत का पट्टा बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. लपटों में चौकीदार का परिवार फंस गया. चौकीदार ने पहली मंजिल से कूदकर जान बचाई तो वहीं, उसकी पत्नी और बच्ची को दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया. इससे वे बेहोश हो गई. वहीं, पास में स्थित गैस एजेंसी के गोदाम के चलते होश उड़ गए. हालांकि, दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
इसे भी पढ़ें - दीक्षांत समारोह से पहले एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रभारी कुलपति का फूंका पुतला
कमला नगर के नटराजपुरम निवासी शिव कुमार जैन की पीलाखार में सूत का पट्टा बनाने की फैक्ट्री है. इसमें गार्ड रूम में चौकीदार मुलायम की पत्नी पिंकी और बेटी ज्योति सो रहे थे. चौकीदार मुलायम पहले माले पर बने कमरे में सो रहा था, तभी आज सुबह तड़के अचानक फैक्ट्री में आग लग गई. चौकीदार ने आग की लपटें देखीं तो वह घबरा गया. थोड़ी देर में ही आग ने विकराल रूप ले लिया. आसपास के लोग वहां पहुंच गए.
उन्होंने आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन आग काबू में नहीं आई. इसके बाद मुलायम ने पहले माले से कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं, स्थानीयों ने फैक्ट्री का गेट तोड़कर चौकीदार और उसके परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप