आगरा: कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में राजद्रोह की धारा खत्म करने की बात लिखने के बाद राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. शहर के अधिवक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सीजेएम कोर्ट में परिवाद दाखिल किया है. न्यायालय ने इस पर सुनवाई करते हुए कोतवाली से 16 अप्रैल तक आख्या मांगी है. अधिवक्ताओं का कहना है कि उन्हें न्यायालय पर भरोसा है और हर कीमत पर राहुल गांधी पर मुकदमा दर्ज होगा.
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जारी किए गए लोकसभा चुनाव में पार्टी के घोषणापत्र में 124a धारा हटाने की बात कहने के बाद कई जगह उनका विरोध हो रहा है. इसी विरोध के चलते शनिवार को जिले के अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सर्वजीत सिंह की कोर्ट में 156/3 में परिवाद दाखिल किया है.
वहीं उन्होंने अपने प्रार्थनापत्र में राहुल गांधी पर 124A लगाने की मांग की है. उनका कहना है कि यह धारा हटाने की घोषणा करके क्या राहुल गांधी आतंकवादियों को देश में बसाना चाह रहे हैं. कानून सबके लिए बराबर होता है और हर हाल में उन्हें सजा लिए जेल जाना होगा. नरेंद्र शर्मा के परिवाद दाखिल करने के बाद अधिवक्ताओं ने उनका फूल माला पहना कर स्वागत किया है.