आगरा: जिले में फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में छात्रा से गैंगरेप (8th class student gangraped in Agra) का मामला सामने आया है. आरोप है कि, दूसरे समुदाय के मामा-भांजे ने मिलकर छात्रा के साथ होटल में ले जाकर गैंगरेप किया. आरोपियों ने छात्रा को भाई व पिता की हत्या की धमकी दी. आरोपी दूसरी बार आरोपी जबरन छात्रा को ले जा रहे थे. मगर, परिजनों को पता चल गया, तो बेहोशी की हालत में एक धर्मशाला के पास छोड़कर फरार हो गए थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले में पीड़िता के पिता ने रविवार को फतेहपुर सीकरी थाना में तहरीर दी. उस पर पुलिस ने मामा-भांजे के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. बता दें कि, फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के एक गांव की पीड़िता के पिता ने थाना में तहरीर दी. इसमें लिखा कि, उसकी बेटी ननिहाल गई थी. तभी दूसरे समुदाय के मामा-भांजे ने उसे अपना मोबाइल नंबर दिया. दोनों ने बेटी को धमकी दी कि हमसे बात नहीं की, तो उसके भाई और पिता को जान से मार देंगे. इससे घबराकर बेटी गांव आ गई.
इस पर छह जून-2023 की रात दोनों आरोपी मामा-भांजे समेत तीन लोग कार से आए. बेटी को बुलाकर धमकाया. उसे कार से उठा ले गए. फतेहपुर सीकरी के एक होटल में मामा-भांजे ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया. जबकि, तीसरे आरोपी गेट पर खड़े होकर रखवाली की. देर रात करीब दो बजे आरोपी बेटी को घर के समीप छोड़ गए.
दूसरे दिन पीछा किया तो छोड़ गए: पीड़िता के पिता का आरोप है कि, शनिवार (10 जून) को फिर से रात करीब 11:30 बजे मामा-भांजे ने फोन पर बेटी को धमकी दी. बेटी को घर के बाहर बुलाया. फिर उसे बाइक पर बैठाकर ले गए. परिवार के लोगों को पता चला, तो उन्होंने आरोपियों का पीछा किया. आरोपी गांव से दो किमी दूर एक धर्मशाला के पास बेटी को बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गये.
तहरीर पर पुलिस कर रही जांच: आगरा में गैंगरेप (Gangrape in Agra) को लेकर एसीपी अछनेरा राजीव सिरोही ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर मिली है. इसकी जांच फतेहपुर सीकरी थानाध्यक्ष विपिन कुमार जांच कर रहे हैं. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. छात्रा का मेडिकल भी कराया जाएगा.
दो आरोपी आरोपी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी
एसीपी अछनेरा राजीव सिरोही ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर लिया है. फतेहपुर सीकरी थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार ने सोमवार दोपहर फतेहपुर सीकरी निवासी सद्दाम और उसका भांजा सोहिल निवासी बैर, भरतपुर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी फरार है. उसकी तलाश में दो टीमें राजस्थान के सवाईमाधोपुर में दबिश दे रही हैं.