ETV Bharat / state

आगरा विवि का 87वां दीक्षांत समारोह आज, सोशल एक्टिविस्ट ने लिखा राज्यपाल को पत्र, कहा- अवैध भवनों का न करें लोकार्पण

जनपद के डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 87वें दीक्षांत समारोह में आज प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बतौर मुख्य अतिथि शिकरत करेंगी. इस दौरान वो दो भवनों का लोकार्पण भी करेंगी. वहीं, छत्रपति शिवाजी दीक्षांत मंडपम और सांस्कृतिक भवन पूर्व में ललित कला संस्थान को लेकर सोशल एक्टिविस्ट अपूर्व शर्मा ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखकर अवैध भवनों का लोकार्पण न करने की अपील की है.

AGRA latest news  etv bharat up news  आगरा विवि का 87वां दीक्षांत समारोह आज  सोशल एक्टिविस्ट ने लिखा राज्यपाल को पत्र  अवैध भवनों का न करें लोकार्पण  Dr. Bhimrao Ambedkar University  87th convocation  डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय  87वां दीक्षांत समारोह  सोशल एक्टिविस्ट अपूर्व शर्मा  ज्यपाल आनंदीबेन पटेल
AGRA latest news etv bharat up news आगरा विवि का 87वां दीक्षांत समारोह आज सोशल एक्टिविस्ट ने लिखा राज्यपाल को पत्र अवैध भवनों का न करें लोकार्पण Dr. Bhimrao Ambedkar University 87th convocation डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय 87वां दीक्षांत समारोह सोशल एक्टिविस्ट अपूर्व शर्मा ज्यपाल आनंदीबेन पटेल
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 8:21 AM IST

आगरा: जनपद के डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 87वें दीक्षांत समारोह में आज प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बतौर मुख्य अतिथि शिकरत करेंगी. इस दौरान वो दो भवनों का लोकार्पण भी करेंगी. वहीं, छत्रपति शिवाजी दीक्षांत मंडपम और सांस्कृतिक भवन पूर्व में ललित कला संस्थान को लेकर सोशल एक्टिविस्ट अपूर्व शर्मा ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखकर अवैध भवनों का लोकार्पण न करने की अपील की है. साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है. इसके अलावा इस अवैध निर्माण से जिला अधिकारी व एडीए को भी लिखित में अवगत कराया गया है.

पत्र लिखकर अवैध निर्माण से कराया अवगत: सोशल एक्टिविस्ट अपूर्व शर्मा ने राज्यपाल को लिखे पत्र में बताया कि टीटी जेड में 5000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल पर सर्वोच्च न्यायालय, माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेशों के अंतर्गत सरकारी विभाग की ओर से निर्माण पर रोक लगी हुई हैं. केवल टीटी जेड केबल सफेद कैटेगरी के उद्योग एवं निर्माण आदि को अनुमानित है. लेकिन लोकार्पण होने वाले दोनों भवन छत्रपति शिवाजी दीक्षांत मंडपम और सांस्कृतिक भवन पूर्व में ललित कला संस्थान दोनों ही अवैध हैं. इनका निर्माण बिना टीटी जेड की अनुमति के कराया गया है.

आगरा विवि का 87वां दीक्षांत समारोह आज

इसे भी पढ़ें - 62 साल की पवनथयी ने बेटी और पोते के साथ दी परीक्षा, जानिए क्यों

कार्रवाई की मांग: सोशल एक्टिविस्ट अपूर्व शर्मा ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, जिलाधिकारी आगरा, आगरा विकास प्राधिकरण को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराते हुए तत्काल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग है.

वहीं, दीक्षांत समारोह की सारी तैयारियां हो चुकी है. समारोह खंदारी परिसर के श्री छत्रपति शिवाजी दीक्षांत मंडपम के हॉल में होगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी चिदानंद सरस्वती शिरकत करेंगे तो पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी. वहीं अबकी कुल 169 पदक छात्र-छात्राओं को बांटे जाएंगे.

6 ऑनलाइन सुविधाओं का होगा लोकार्पण: आज 87वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल यहां निर्मित दो भवन संस्कृति भवन और छत्रपति शिवाजी मंडपम के साथ ही वनव्यू सॉफ्टवेयर, जियो टैगिंग, डीजी लॉकर और कॉल सेंटर का भी लोकार्पण करेंगी. विश्वविद्यालय की ओर से पहली बार कॉल सेंटर की स्थापना की जा रही है. यह कॉल सेंटर खंदारी परिसर में स्थापित होगा. इसे आगरा और आगरा के बाहर से आने वाले विद्यार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए निर्मित किया गया है.

101 टीबी ग्रस्त बच्चों को लिया जाएगा गोद: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने बताया कि दीक्षांत समारोह में इस बार हम 169 मेडल दे रहे हैं, जिसमें से 129 गोल्ड और 40 सिल्वर मेडल हैं. हालांकि, 111 पदक थे, जिनमें 98 गोल्ड,13 सिल्वर थे. क्योंकि एक ही मेडल कई छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा. इस तरीके से 169 मेडल दिए जाएंगे. इसके साथ ही 101 क्षय रोग से ग्रस्त बच्चों को विश्वविद्यालय गोद लेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: जनपद के डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 87वें दीक्षांत समारोह में आज प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बतौर मुख्य अतिथि शिकरत करेंगी. इस दौरान वो दो भवनों का लोकार्पण भी करेंगी. वहीं, छत्रपति शिवाजी दीक्षांत मंडपम और सांस्कृतिक भवन पूर्व में ललित कला संस्थान को लेकर सोशल एक्टिविस्ट अपूर्व शर्मा ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखकर अवैध भवनों का लोकार्पण न करने की अपील की है. साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है. इसके अलावा इस अवैध निर्माण से जिला अधिकारी व एडीए को भी लिखित में अवगत कराया गया है.

पत्र लिखकर अवैध निर्माण से कराया अवगत: सोशल एक्टिविस्ट अपूर्व शर्मा ने राज्यपाल को लिखे पत्र में बताया कि टीटी जेड में 5000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल पर सर्वोच्च न्यायालय, माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेशों के अंतर्गत सरकारी विभाग की ओर से निर्माण पर रोक लगी हुई हैं. केवल टीटी जेड केबल सफेद कैटेगरी के उद्योग एवं निर्माण आदि को अनुमानित है. लेकिन लोकार्पण होने वाले दोनों भवन छत्रपति शिवाजी दीक्षांत मंडपम और सांस्कृतिक भवन पूर्व में ललित कला संस्थान दोनों ही अवैध हैं. इनका निर्माण बिना टीटी जेड की अनुमति के कराया गया है.

आगरा विवि का 87वां दीक्षांत समारोह आज

इसे भी पढ़ें - 62 साल की पवनथयी ने बेटी और पोते के साथ दी परीक्षा, जानिए क्यों

कार्रवाई की मांग: सोशल एक्टिविस्ट अपूर्व शर्मा ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, जिलाधिकारी आगरा, आगरा विकास प्राधिकरण को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराते हुए तत्काल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग है.

वहीं, दीक्षांत समारोह की सारी तैयारियां हो चुकी है. समारोह खंदारी परिसर के श्री छत्रपति शिवाजी दीक्षांत मंडपम के हॉल में होगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी चिदानंद सरस्वती शिरकत करेंगे तो पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी. वहीं अबकी कुल 169 पदक छात्र-छात्राओं को बांटे जाएंगे.

6 ऑनलाइन सुविधाओं का होगा लोकार्पण: आज 87वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल यहां निर्मित दो भवन संस्कृति भवन और छत्रपति शिवाजी मंडपम के साथ ही वनव्यू सॉफ्टवेयर, जियो टैगिंग, डीजी लॉकर और कॉल सेंटर का भी लोकार्पण करेंगी. विश्वविद्यालय की ओर से पहली बार कॉल सेंटर की स्थापना की जा रही है. यह कॉल सेंटर खंदारी परिसर में स्थापित होगा. इसे आगरा और आगरा के बाहर से आने वाले विद्यार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए निर्मित किया गया है.

101 टीबी ग्रस्त बच्चों को लिया जाएगा गोद: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने बताया कि दीक्षांत समारोह में इस बार हम 169 मेडल दे रहे हैं, जिसमें से 129 गोल्ड और 40 सिल्वर मेडल हैं. हालांकि, 111 पदक थे, जिनमें 98 गोल्ड,13 सिल्वर थे. क्योंकि एक ही मेडल कई छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा. इस तरीके से 169 मेडल दिए जाएंगे. इसके साथ ही 101 क्षय रोग से ग्रस्त बच्चों को विश्वविद्यालय गोद लेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.