आगरा: डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय का 85वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को हुआ. इसकी अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल (कुलाधिपति) आनंदीबेन पटेल ने की. मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा रहे. विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर में आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल और डिप्टी सीएम ने परीक्षाओं में 80 मेधावी छात्र-छात्राओं को 108 मेडल प्रदान किए. इसके साथ ही 4 डीलिट्, 71 पीएचडी और एमफिल की 127 डिग्रियां भी प्रदान की गईं. दीक्षांत समारोह में एफएच मेडिकल कॉलेज की स्टूडेंट आकांक्षा सिंह 11 गोल्ड मेडल के साथ गोल्डन गर्ल रहीं.
प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने और मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने स्टूडेंट्स को टिप्स दिए. वहीं उन्होंने स्टूडेंट्स को बैग और पुस्तकें भी प्रदान कीं. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय का गौरवशाली इतिहास रहा है. यहां पर चौधरी चरण सिंह से लेकर के अटल बिहारी वाजपेई भी पढ़े. अन्य तमाम शिक्षाविद् का भी आगरा विश्वविद्यालय से नाता रहा है, इसलिए विश्वविद्यालय देश में अलग स्थान रखता है.
बेटियां बढ़ाती हैं परिवार का मान-सम्मान
बेटियों को गोल्ड मेडल मिलता है, जिससे परिवार का मान-सम्मान बढ़ता है. वहीं हम विवाह के समय या विवाह के बाद परिवार से किसी भी तरह की मांग नहीं करेंगे. हमें इसका संकल्प लेना चाहिए. विवाह पर कोई दहेज की मांग नहीं करनी चाहिए. मेरा मानना है कि, बेटियों को गोल्ड मेडल मिल गया है तो अब किसी से गोल्ड मत मांगो. देश में लिंगानुपात घट रहा है. पीएम मोदी ने 'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ' का संदेश दिया तो हरियाणा में लिंगानुपात बढ़ा है.
इसे भी पढ़ें- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पहले छात्र परिषद चुनाव का हुआ ऐलान
देश में प्लास्टिक मुक्त भारत का अभियान चलाया जा रहा है. इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए. वहीं उन्होंने ने भारत को टीबी मुक्त करने की भी बात कही. सिर्फ इतना ही नहीं भारत को कुपोषण मुक्त करने की भी बात कही. वहीं इसी कड़ी में इन सबकी ओर कदम बढ़ाते हुए हम सबको मिलकर काम करने की बात कही.
टीबी रोग के प्रति सतर्कता
जिला प्रशासन और विश्वविद्यालय की ओर से 600 ऐसे बच्चों की सूची बनाई गई है जो 18 साल से कम है, लेकिन टीबी से पीड़ित हैं. इन बच्चों को अब सामाजिक संस्थाओं को दिया जाएगा. यह एक बहुत अच्छी पहल है. इन बच्चों को सामाजिक संगठन युक्त आहार दिया जाएंगे, जिससे ये टीबी मुक्त होंगे.
डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय का 85 वां दीक्षांत समारोह 98181 छात्र-छात्राओं का है, जिसमें स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र 85225 और परास्नातक के 12754 छात्र शामिल हैं. डीलिट पाने वाले हैदराबाद के डॉ. पठान रहीम खान का कहना है कि मैं उर्दू साहित्य और उनके लेखकों के लिए काम करूंगा. मैं बहुत आभारी हूं अपने संस्थान के सीनियर्स का और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय का.
यह रहे टॉप मेडल पाने वाले
नाम | मेडल |
आकांक्षा | 11 गोल्ड |
चंचल | 5 गोल्ड |
सुजाता | 5 (4 गोल्ड, एक रजत) |
मनिंदर कौर | 4 गोल्ड |
शिवम शर्मा. | 3 (2 गोल्ड, एक रजत) |
आकांक्षा | 3 (2 गोल्ड, एक रजत) |
मैंने यहां से एमफिल किया है. मैं बहुत खुश हूं और यहीं से मैं पीएचडी कर रहा हूं. विश्वविद्यालय का इतिहास गौरवशाली है.
-शैलेंद्र प्रताप सिंह, छात्र