आगराः जिले में रविवार को मरुधर एक्सप्रेस की चपेट में 8 गोवंश आ गए. ट्रेन जोधपुर से वाराणसी जा रही थी. बीच ट्रैक पर गोवंश आ जाने से ट्रेन लड़खड़ा गई और पटरी से उतरते-उतरते बची. इससे ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में चीखपुकार मच गई. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
कुबेरपुर के पास घटना
हादसा जिले की विधानसभा एत्मादपुर के थाना एत्मादपुर के कुबेरपुर रेलवे स्टेशन के समीप हुआ. यहां रविवार देर शाम करीब 8 बजे जोधपुर से वाराणसी जा रही मरुधर एक्सप्रेस (04864) गुजर रही थी. अचानक ट्रेन के सामने 8 गोवंश आ गए. हादसे के बाद तुरंत चालक ने कंट्रोल रूम को सूचना दी. करीब रात 8:45 बजे बचाव कार्य शुरू हुआ. गनीमत यह रही कि ट्रेन ट्रैक से नहीं उतरी. 2 घंटे बचाव कार्य के बाद ट्रैक क्लियर होने के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया.
11 बजे पहुंची टूंडला
मरुधर एक्सप्रेस को 8 बजे टूंडला जंक्शन पहुंचती है, एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से ट्रेन 11 बजे टूंडला जंक्शन पहुंची. वहीं,
मरुधर एक्सप्रेस की चपेट में 8 गोवंश आने की सूचना पर रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. मृत गोवंशों को दफना दिया गया.