ETV Bharat / state

आगराः फैली संक्रमण बीमारी से 76 बकरियों की मौत, सैकड़ों बीमार - वेटरनरी मथुरा

आगरा के एत्मादपुर में महामारी फैलने से बकरियों की मौत की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. दस दिन में लगातार हुई 76 बकरियों की मौत से आसपास के पशु पालकों में दहशत का माहौल है. अभी भी क्षेत्र में सैकड़ों बकरियां बीमार हैं.

एत्मादपुर में महामारी फैलने से बकरियों की मौत.
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 1:43 PM IST

आगराः एत्मादपुर विधानसभा के कस्बा बरहन में इन दिनों बकरियों में महामारी फैली हुई है. पोस्टमार्टम के बाद उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि बकरियों के फेफड़ों में संक्रमण रोग और निमोनिया हो गया था, जिससे उनकी मौत हो गई.

आगरा में फैली संक्रमण बीमारी से 76 बकरियों की मौत, सैकड़ों बीमार.

नवीन कुमार ने बताया कि यह बीमारी दूषित पानी पीने से होती है. गॉड फ्लैग फैलता है, तो एक भी बकरी जिंदा नहीं बचतीं. सूचना पर पहुंची टीम ने बकरियों का टीकाकरण किया है. शुक्रवार को वेटरनरी मथुरा के चिकित्सकों की टीम संक्रमण की जांच करेगी. अभी तक जिले में किसी दूसरी जगह बकरियों में बीमारी फैलने की सूचना नहीं है.

वहीं लगातार बकरियों की मरने की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप सिंह चौहान पहुंच गए और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. विनोद के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. विनोद किराए की खाली जमीन में झोपड़ी डालकर रहता है. विनोद के पास कुल 50 बकरियां थीं जिनमें से 21 की मौत हो गई और 12 बकरियां अभी भी बीमार हैं.

आगराः एत्मादपुर विधानसभा के कस्बा बरहन में इन दिनों बकरियों में महामारी फैली हुई है. पोस्टमार्टम के बाद उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि बकरियों के फेफड़ों में संक्रमण रोग और निमोनिया हो गया था, जिससे उनकी मौत हो गई.

आगरा में फैली संक्रमण बीमारी से 76 बकरियों की मौत, सैकड़ों बीमार.

नवीन कुमार ने बताया कि यह बीमारी दूषित पानी पीने से होती है. गॉड फ्लैग फैलता है, तो एक भी बकरी जिंदा नहीं बचतीं. सूचना पर पहुंची टीम ने बकरियों का टीकाकरण किया है. शुक्रवार को वेटरनरी मथुरा के चिकित्सकों की टीम संक्रमण की जांच करेगी. अभी तक जिले में किसी दूसरी जगह बकरियों में बीमारी फैलने की सूचना नहीं है.

वहीं लगातार बकरियों की मरने की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप सिंह चौहान पहुंच गए और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. विनोद के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. विनोद किराए की खाली जमीन में झोपड़ी डालकर रहता है. विनोद के पास कुल 50 बकरियां थीं जिनमें से 21 की मौत हो गई और 12 बकरियां अभी भी बीमार हैं.

Intro:आगरा। महामारी से बकरियों की मौत जारी 76की मौत ।
नमोनिया , बरसात का दूषित पानी पीने से हो रही मौत।
आज मथुरा वेटरनरी विवि की टीम करेगी जांच
विधायक ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन ।
डाक्टरों की टीम ने डाला बरहन में डेरा।

Body:आगरा । महामारी फैलने से बकरियों की मौत की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है । अब तक कुल 76बकरियों की मौत हो चुकी है। पीड़ित परिवार के सामने संकट का पहाड़ खड़ा हो गया है । दस दिन में हुई 76 लगातार मौत से आसपास के पशु पालकों में दहशत का माहौल है।
एत्मादपुर विधानसभा के कस्बा बरहन में इन दिनों बकरियों में महामारी फैली हुई है। पोस्टमार्टम के बाद उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि बकरियों के फेफड़ों में संक्रमण रोग हो गया था और निमोनिया से उनकी मौत का होना पाया गया है ।यह बीमारी दूषित पानी पीने से होती है। ए के दौनेरिया मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आगरा ने बताया कि बरहन में पशुपालकों की बकरियां दूषित पानी पीने से मर रही हैं ।गॉड फ्लैग फैलता तो एक भी बकरी जिंदा नहीं बचती । सुचना पर पहुंचीं टीम ने बकरियों का टीकाकरण किया है। वेटरनरी मथुरा के चिकित्सकों की टीम संक्रमण की जांच करेगी। जिले में किसी दूसरी जगह बकरियों में बीमारी फैलने की सूचना नहीं है।
वही लगातार बकरियों की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप सिंह चौहान पहुंच गए और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। विनोद के परिवार का रो रो कर बुरा हाल है ।विनोद किराए की खाली जमीन में झोपड़ी डालकर रहता है । विनोद के पास कुल 50 बकरी है जिनमें से 21 की मौत हो गई। दर्जन भर अभी भी बीमार है।

अब तक इन पशु पालकों की बकरियों की हुई मौत।
विनोद कुमार सविता पुत्र फूल सिंह 21 बकरी
कस्बा बरहन निवासी संजू बाल्मिक पुत्र स्वर्गीय केदार सिंह की 12 बकरी,
राकेश पुत्र अतर सिंह 1बकरी ,
पुरुषोत्तम पुत्र अतर सिंह 10बकरी, ।
धर्मपाल पुत्र अतर सिंह 4 बकरी मौत,
मोहर सिंह पुत्र अतर सिंह 1 भेड़ की मौत, ।
लालू पुत्र वैजयंती 6 बकरी की मौत
रामवीर पुत्र रामखिलाड़ी 16बकरी की मौत ।
गुलाब पुत्र लज्जाराम 5बकरी की मौत।
जबकि अभी सैकड़ों बीमार हैं।Conclusion:वाइट। डॉ नवीन कुमार उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ।
वाइट । राम प्रताप सिंह चौहान विधायक एत्मादपुर।
मुकेश कुशवाहा।
ईटीवी भारत।
एत्मादपुर आगरा।
8273230741,9997712037
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.