आगराः एत्मादपुर विधानसभा के कस्बा बरहन में इन दिनों बकरियों में महामारी फैली हुई है. पोस्टमार्टम के बाद उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि बकरियों के फेफड़ों में संक्रमण रोग और निमोनिया हो गया था, जिससे उनकी मौत हो गई.
नवीन कुमार ने बताया कि यह बीमारी दूषित पानी पीने से होती है. गॉड फ्लैग फैलता है, तो एक भी बकरी जिंदा नहीं बचतीं. सूचना पर पहुंची टीम ने बकरियों का टीकाकरण किया है. शुक्रवार को वेटरनरी मथुरा के चिकित्सकों की टीम संक्रमण की जांच करेगी. अभी तक जिले में किसी दूसरी जगह बकरियों में बीमारी फैलने की सूचना नहीं है.
वहीं लगातार बकरियों की मरने की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप सिंह चौहान पहुंच गए और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. विनोद के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. विनोद किराए की खाली जमीन में झोपड़ी डालकर रहता है. विनोद के पास कुल 50 बकरियां थीं जिनमें से 21 की मौत हो गई और 12 बकरियां अभी भी बीमार हैं.