ETV Bharat / state

जर्जर कैंटीन की छत गिरने से 7 घायल, 3 की हालत गंभीर - accident cases in Agra

आगरा में शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. जहां जर्जर कैंटीन की छत गिरने से मलबे के नीचे 7 लोग घायल हो गए, जिनमें 3 की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.

जर्जर कैंटीन.
जर्जर कैंटीन.
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 6:32 AM IST

Updated : Aug 21, 2022, 6:55 AM IST

आगरा: जनपद में एक कैंटीन की जर्जर छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया. पुलिस के अनुसार हादसे में 7 लोग मलबे के नीचे दब गए, जिनमें 3 की हालत बेहद नाजुक हैं. सभी को इलाज के लिए एसएन में भर्ती कराया गया है.

जानकारी देते एएसपी हरीपर्वत सत्यनारायण.

कैंटीन की छत के नीचे दबे शराबी
ताजनगरी आगरा में शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया. थाना सिकंदरा के सेक्टर 12 पानी की टंकी के पास अंग्रेजी शराब की दुकान हैं, जिसके पड़ोस में बनी कैंटीन में लोग अक्सर शराब पीने बैठ जाते हैं. शनिवार रात करीब 10 बजे के करीब कैंटीन की छत भरभरा कर गिर पड़ी. आवाज सुनकर मौके पर चीख-पुकार मच गई. राहगीरों ने आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल लोगों की मदद से मलबे को उठाना शुरू किया. चश्मदीद के अनुसार हादसे के समय काफी लोग कैंटीन के अंदर मौजूद थे, लेकिन एएसपी हरीपर्वत सत्यनारायण के अनुसार मलबा हटाने के बाद 7 लोग बाहर निकाले गए. जिनमें से 3 लोगों की हालत बेहद नाजुक हैं. वहीं, बाकी के 4 लोगों को इलाज के लिए एसएन भेजा गया हैं.

जर्जर इमारत में चल रही थी कैंटीन
पुलिस के अनुसार कैंटीन जर्जर इमारत में चल रही थीं. सुबह बारिश होने के कारण छत गिरासू हालात में थीं. खतरा भांपने के बादजूद कैंटीन संचालक ने लालच में लोगों की जान जोखिम में डाल दी, जिसमें 7 लोग घायल हुए हैं. फिलहाल कोई बड़ी जनहानि नहीं हैं, लेकिन मलबे में दबे 3 लोगों की हालत नाजुक हैं. सभी की पहचान कर परिजनों को सूचित किया जा रहा हैं.

इसे भी पढे़ं- दर्दनाक! तीन मंजिला जर्जर मकान ढहने से 5 की मौत, कई घायल

आगरा: जनपद में एक कैंटीन की जर्जर छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया. पुलिस के अनुसार हादसे में 7 लोग मलबे के नीचे दब गए, जिनमें 3 की हालत बेहद नाजुक हैं. सभी को इलाज के लिए एसएन में भर्ती कराया गया है.

जानकारी देते एएसपी हरीपर्वत सत्यनारायण.

कैंटीन की छत के नीचे दबे शराबी
ताजनगरी आगरा में शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया. थाना सिकंदरा के सेक्टर 12 पानी की टंकी के पास अंग्रेजी शराब की दुकान हैं, जिसके पड़ोस में बनी कैंटीन में लोग अक्सर शराब पीने बैठ जाते हैं. शनिवार रात करीब 10 बजे के करीब कैंटीन की छत भरभरा कर गिर पड़ी. आवाज सुनकर मौके पर चीख-पुकार मच गई. राहगीरों ने आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल लोगों की मदद से मलबे को उठाना शुरू किया. चश्मदीद के अनुसार हादसे के समय काफी लोग कैंटीन के अंदर मौजूद थे, लेकिन एएसपी हरीपर्वत सत्यनारायण के अनुसार मलबा हटाने के बाद 7 लोग बाहर निकाले गए. जिनमें से 3 लोगों की हालत बेहद नाजुक हैं. वहीं, बाकी के 4 लोगों को इलाज के लिए एसएन भेजा गया हैं.

जर्जर इमारत में चल रही थी कैंटीन
पुलिस के अनुसार कैंटीन जर्जर इमारत में चल रही थीं. सुबह बारिश होने के कारण छत गिरासू हालात में थीं. खतरा भांपने के बादजूद कैंटीन संचालक ने लालच में लोगों की जान जोखिम में डाल दी, जिसमें 7 लोग घायल हुए हैं. फिलहाल कोई बड़ी जनहानि नहीं हैं, लेकिन मलबे में दबे 3 लोगों की हालत नाजुक हैं. सभी की पहचान कर परिजनों को सूचित किया जा रहा हैं.

इसे भी पढे़ं- दर्दनाक! तीन मंजिला जर्जर मकान ढहने से 5 की मौत, कई घायल

Last Updated : Aug 21, 2022, 6:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.