आगरा: ताजनगरी में मंगलवार देर शाम कोरोना के 69 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश और आगरा ग्रामीण से विधायक हेमलता दिवाकर के साथ ही डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के तीन कर्मचारी भी शामिल हैं. इसके साथ ही जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,970 हो गई है. एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 454 है, जबकि 107 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
बता दें कि आगरा में लॉकडाउन के समय अप्रैल और मई में कोरोना ने कहर बरपाया था, लेकिन एक बार फिर अगस्त के अंतिम सप्ताह में उसी तरह पुनरावृत्ति देखने को मिली है. यहां फिर से कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी. उससे लग रहा है कि सितंबर में हालात और खराब होंगे. आगरा के राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रदेश सरकार में डॉ. जीएस धर्मेश समाज कल्याण राज्यमंत्री हैं. वह आगरा छावनी क्षेत्र से विधायक हैं.
इसके अलावा आगरा ग्रामीण क्षेत्र की विधायक हेमलता दिवाकर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. दोनों ही नेताओं ने संपर्क में आए लोगों से अपील की है कि वह खुद को क्वॉरंटाइन कर लें और कोविड की जांच करा लें. राज्यमंत्री और विधायक के साथ ही डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में भी तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित आए हैं, जिससे विश्वविद्यालय को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. अब विश्वविद्यालय को सैनिटाइज किया जाएगा और अन्य कर्मचारियों की भी कोविड की जांच कराई जाएगी.