ETV Bharat / state

जिला न्यायाधीश सहित तीन जज संक्रमित, न्यायालय 24 घंटे के लिए सील

author img

By

Published : Apr 10, 2021, 6:18 AM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शुक्रवार को 67 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. संक्रमित मरीजों में जिला न्यायाधीश समेत तीन जज भी शामिल हैं.

Covid 19 cases In Agra
जनपद एवं सत्र न्यायाधीश आगरा.

आगरा: जिला एवं सत्र न्यायालय में शुक्रवार को जिला न्यायाधीश समेत तीन जज कोरोना पॉजिटिव आए हैं. जिले में शुक्रवार को 67 नए संक्रमित मिले हैं. जिला जज और अन्य जज के परिवार के सदस्यों का भी सैंपल लिया गया. लेकिन, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. सक्रिय संक्रमितों की संख्या 500 का आंकड़ा पार कर गई है. जिला एवं सत्र न्यायालय में जिला न्यायाधीश सहित तीन न्यायधीश के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है. प्रभारी जिला न्यायाधीश ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 गाइडलाइन के तहत कोरोना का संक्रमण खत्म करने के लिए न्यायालय परिसर का सैनिटाइजेशन किया जाए. पूरा परिसर 24 घंटे के लिए बंद कर दिया जाए.

67 नए संक्रमित मिले

सीएमओ डॉ. आरसी पांडे ने बताया कि शुक्रवार को 67 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या 537 हो गई है. जबकि जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 11,251 है. इनमें से 10,534 संक्रमित उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं. जिले में अब तक 6,52,524 सैंपल लिए गए हैं. अभी तक जिले में 180 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जनता से अपील है कि वे मास्क लगाएं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें.

इन इलाकों में मिल रहे ज्यादा संक्रमित

कोरोना की दूसरी लहर में एक बार फिर कई इलाके मिनी कंटेंनमेंट जोन बन रहे हैं. इनमें दयालबाग, खंदारी, शाहगंज, जयपुर हाउस, यूनिवर्सिटी कैंपस खंदारी, सिकंदरा, आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर, एसएन मेडिकल कॉलेज के साथ ही आसपास की कॉलोनी और बस्तियां भी शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की कांटैक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया जा रहा है, जिससे संक्रमण को रोका जा सके.

नोडल अधिकारी भी पहुंचे आगरा

सीएम योगी के भेजे गए नोडल अधिकारी भी आगरा आ गए हैं. नोडल अधिकारी ने जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठकर के चर्चा की. मंथन किया जा रहा है कि कैसे आगरा में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को रोका जा सके.

इसे भी पढ़ें - आगरा में बढ़ रहा कोरोना का कहर, शनिवार रात 10 बजे से लगा नाइट कर्फ्यू

आगरा: जिला एवं सत्र न्यायालय में शुक्रवार को जिला न्यायाधीश समेत तीन जज कोरोना पॉजिटिव आए हैं. जिले में शुक्रवार को 67 नए संक्रमित मिले हैं. जिला जज और अन्य जज के परिवार के सदस्यों का भी सैंपल लिया गया. लेकिन, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. सक्रिय संक्रमितों की संख्या 500 का आंकड़ा पार कर गई है. जिला एवं सत्र न्यायालय में जिला न्यायाधीश सहित तीन न्यायधीश के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है. प्रभारी जिला न्यायाधीश ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 गाइडलाइन के तहत कोरोना का संक्रमण खत्म करने के लिए न्यायालय परिसर का सैनिटाइजेशन किया जाए. पूरा परिसर 24 घंटे के लिए बंद कर दिया जाए.

67 नए संक्रमित मिले

सीएमओ डॉ. आरसी पांडे ने बताया कि शुक्रवार को 67 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या 537 हो गई है. जबकि जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 11,251 है. इनमें से 10,534 संक्रमित उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं. जिले में अब तक 6,52,524 सैंपल लिए गए हैं. अभी तक जिले में 180 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जनता से अपील है कि वे मास्क लगाएं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें.

इन इलाकों में मिल रहे ज्यादा संक्रमित

कोरोना की दूसरी लहर में एक बार फिर कई इलाके मिनी कंटेंनमेंट जोन बन रहे हैं. इनमें दयालबाग, खंदारी, शाहगंज, जयपुर हाउस, यूनिवर्सिटी कैंपस खंदारी, सिकंदरा, आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर, एसएन मेडिकल कॉलेज के साथ ही आसपास की कॉलोनी और बस्तियां भी शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की कांटैक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया जा रहा है, जिससे संक्रमण को रोका जा सके.

नोडल अधिकारी भी पहुंचे आगरा

सीएम योगी के भेजे गए नोडल अधिकारी भी आगरा आ गए हैं. नोडल अधिकारी ने जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठकर के चर्चा की. मंथन किया जा रहा है कि कैसे आगरा में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को रोका जा सके.

इसे भी पढ़ें - आगरा में बढ़ रहा कोरोना का कहर, शनिवार रात 10 बजे से लगा नाइट कर्फ्यू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.