आगरा: एत्मादपुर थाना क्षेत्र के कुबेरपुर में गुरुवार को एक कूलर गोदाम में भीषण आग लग गई. इस दौरान गोदाम में रखे करीब 650 से ज्यादा कूलर जलकर राख हो गए. शॉर्ट सर्किट से गोदाम में आग लगने की बात कही जा रही है. फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. माना जा रहा है कि आग बुझने तक तकरीबन 15 से 20 लाख रुपयों का नुकसान हो चुका था.
बता दें कि मामला एत्मादपुर थाना क्षेत्र के कुबेरपुर का है. यहां नगला लाले निवासी दीपक का न्यू इंडिया कूलर के नाम से शोरूम और गोदाम है. गुरुवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से कूलर के गोदाम में भीषण आग लग गई. राहगीरों ने गोदाम से धुआं निकलता देख पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने पर फैक्ट्री मालिक दीपक भी वहां पहुंच गए. गोदाम को खोलकर देखा गया कि गोदाम आग से पूरी तरह घिरा हुआ था. ग्रामीणाें ने अपने स्तर से आग पर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन आग की विकराल लपटों के चलते आग बुझाने में कामयाब नहीं हो सके. गोदाम में रखे कूलर और अन्य सामान धू-धू कर जल रहा था.
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. करीब 2 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन तब तक वहां रखे करीब 650 से ज्यादा कूलर जलकर राख हो चुके थे. फैक्ट्री में रखे यह कूलर लकड़ी और प्लास्टिक के थे. गोदाम के मालिक के मुताबिक इस घटना में 15 से 20 लाख का नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़ें- भदोही अग्निकांड में मरने वालों की संख्या 6 हुई, कई जिलों के अस्पतालों में भर्ती हैं 69 लोग