आगरा: ताजनगरी आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में सेना भर्ती की लिखित परीक्षा चल रही है. लिखित परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस के जरिये नकल करने पहुंचे छह मुन्ना भाइयों को सेना पुलिस और आर्मी इंटेलिजेंस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनको थाना सदर पुलिस के हवाले कर दिया है और इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
- एकलव्य स्टेडियम में सेना भर्ती की लिखित परीक्षा चल रही है.
- शनिवार के इस परीक्षा में नकल करने के लिए अरविंद, आयुष, दीपक, कन्हैया, रवि कुमार और मंगल सिंह नामक युवक ब्लूटूथ डिवाइस लेकर पहुंचे.
- शक होने पर सेना पुलिस और आर्मी इंटेलिजेंस ने उन्हें पकड़ लिया.
- इनके पास से ब्लूटूथ डिवाइस बरामद हुई है.
- सेना पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को थाना सदर पुलिस के हवाले किया है,जहां से उन्हें जेल भेजा जा रहा है.