ETV Bharat / state

अयोध्या में रामलला को अर्पित करने के 56 तरह के पेठों का भोग आगरा से रवाना - ram mandir ayodhya

अयोध्या में रामलला को आगरा के पेठों का 56 भोग अर्पित किया जाएगा. चलिए जानते हैं इस बारे में.

etv bharat
etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 13, 2024, 8:51 AM IST

Updated : Jan 17, 2024, 11:14 AM IST

आगराः अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर आगरा के पेठों के 56 भोग भी अर्पित किए जाएंगे. इसके लिए खास किस्म के पेठे तैयार कर अयोध्या रवाना कर दिए हैं.

आगरा से अयोध्या रवाना हुए पेठों का 56 भोग.

अयोध्या से रवाना हुए 56 भोग
आगरा में तैयार किए गए 56 तरह के पेठों का भोग बीती 14 जनवरी को अयोध्या रवाना कर दिया गया. बताया गया कि 56 भोग का वजन 560 किलोग्राम है. इसमे कई किस्म के स्वादिष्ट पेठे हैं. इसका भोग राम लला को लगाया जाएगा. इसे विशेष तौर पर नूरी दरवाजा स्थित प्राचीन पेठा की ओर से तैयार कराया गया हैं. राजेश अग्रवाल का कहना हैं कि 500 साल बाद राम लला टेंट से अपने आलीशान महल में विराजमान हो रहे हैं. देश-विदेश से राम लला के लिए उपहार पहुंच रहे है तो आगरा के पेठा पीछे क्यों रहे. इसी को ध्यान में रखते हुए राम लला के लिए भोग तैयार किया है.

etv bharat
आगरा से अयोध्या रवाना हुए पेठों का 56 भोग.

ड्राई फ्रूट्स से बनाया गया हनुमानजी का गदा
वही पेठा व्यापारियों की ओर से रथ की रक्षा स्वरूप हनुमानजी का गदा भी लगाया गया हैं जो ड्राई फ्रूट्स से निर्मित किया गया हैं.इस गदा में कई प्रकार के महंगे ड्राई फ्रूट्स लगाए गए हैं. इस गदा को भी उपहार स्वरूप राम लला के चरणों मे चढ़ाया जाएगा. आगरा के पेठा व्यापारियों का कहना है कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारी पीढ़ी राम लला को मंदिर में विराजमान होते देख पा रही है.

शहीद भगत सिंह पेठा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि संगठन की ओर से यह पहल की जा रही है. बेहद उत्कृष्ट किस्म के 56 तरह के पेठे तैयार कराए गए हैं. चैरी पेठा, केसर पेठा, अंगूरी पेठा, पान पेठा, लड्डू पेठा, गुड का पेठा, सादा पेठा, तिल लड्डू पेठा, चमचम पेठा,चॉकलेट पेठा, सादा पेठा, गुलकंद पेठा, कोकोनट पेठा, पेठे की गिलोरी, सैंडविच पेठा, केसर पिस्ता पेठा, बादाम पेठा, गुलाब पेठा आदि को अयोध्या रवाना कर दिया गया है.

सर्राफ़ा एसोसिएशन बनवा रही चांदी की पायल
आगरा से भगवान राम और माता जानकी के शृंगार के लिए आगरा सर्राफ़ा एसोसिएशन ने 551 ग्राम वजन की चांदी की पायल तैयार करा रही है.इसे 22 जनवरी को एसोसिएशन के पदाधिकारी श्री राम मंदिर ट्रस्ट को सौपेंगे.

ये भी पढ़ेंःअयोध्या पहुंचा 500 किलो का 'सोने' का नगाड़ा, नेपाल के 1100 उपहार, 44 फीट की धर्म ध्वजा, कन्नौज का गुलाबी इत्र

ये भी पढ़ेंः अयोध्या में दोहराया जाएगा 400 साल पुराना इतिहास, बाबा विश्वनाथ के बाद होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

आगराः अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर आगरा के पेठों के 56 भोग भी अर्पित किए जाएंगे. इसके लिए खास किस्म के पेठे तैयार कर अयोध्या रवाना कर दिए हैं.

आगरा से अयोध्या रवाना हुए पेठों का 56 भोग.

अयोध्या से रवाना हुए 56 भोग
आगरा में तैयार किए गए 56 तरह के पेठों का भोग बीती 14 जनवरी को अयोध्या रवाना कर दिया गया. बताया गया कि 56 भोग का वजन 560 किलोग्राम है. इसमे कई किस्म के स्वादिष्ट पेठे हैं. इसका भोग राम लला को लगाया जाएगा. इसे विशेष तौर पर नूरी दरवाजा स्थित प्राचीन पेठा की ओर से तैयार कराया गया हैं. राजेश अग्रवाल का कहना हैं कि 500 साल बाद राम लला टेंट से अपने आलीशान महल में विराजमान हो रहे हैं. देश-विदेश से राम लला के लिए उपहार पहुंच रहे है तो आगरा के पेठा पीछे क्यों रहे. इसी को ध्यान में रखते हुए राम लला के लिए भोग तैयार किया है.

etv bharat
आगरा से अयोध्या रवाना हुए पेठों का 56 भोग.

ड्राई फ्रूट्स से बनाया गया हनुमानजी का गदा
वही पेठा व्यापारियों की ओर से रथ की रक्षा स्वरूप हनुमानजी का गदा भी लगाया गया हैं जो ड्राई फ्रूट्स से निर्मित किया गया हैं.इस गदा में कई प्रकार के महंगे ड्राई फ्रूट्स लगाए गए हैं. इस गदा को भी उपहार स्वरूप राम लला के चरणों मे चढ़ाया जाएगा. आगरा के पेठा व्यापारियों का कहना है कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारी पीढ़ी राम लला को मंदिर में विराजमान होते देख पा रही है.

शहीद भगत सिंह पेठा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि संगठन की ओर से यह पहल की जा रही है. बेहद उत्कृष्ट किस्म के 56 तरह के पेठे तैयार कराए गए हैं. चैरी पेठा, केसर पेठा, अंगूरी पेठा, पान पेठा, लड्डू पेठा, गुड का पेठा, सादा पेठा, तिल लड्डू पेठा, चमचम पेठा,चॉकलेट पेठा, सादा पेठा, गुलकंद पेठा, कोकोनट पेठा, पेठे की गिलोरी, सैंडविच पेठा, केसर पिस्ता पेठा, बादाम पेठा, गुलाब पेठा आदि को अयोध्या रवाना कर दिया गया है.

सर्राफ़ा एसोसिएशन बनवा रही चांदी की पायल
आगरा से भगवान राम और माता जानकी के शृंगार के लिए आगरा सर्राफ़ा एसोसिएशन ने 551 ग्राम वजन की चांदी की पायल तैयार करा रही है.इसे 22 जनवरी को एसोसिएशन के पदाधिकारी श्री राम मंदिर ट्रस्ट को सौपेंगे.

ये भी पढ़ेंःअयोध्या पहुंचा 500 किलो का 'सोने' का नगाड़ा, नेपाल के 1100 उपहार, 44 फीट की धर्म ध्वजा, कन्नौज का गुलाबी इत्र

ये भी पढ़ेंः अयोध्या में दोहराया जाएगा 400 साल पुराना इतिहास, बाबा विश्वनाथ के बाद होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

Last Updated : Jan 17, 2024, 11:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.