आगराः अनलॉक होते ही आगरा पर्यटन का कारोबार रफ्तार पकड़ रहा है. शनिवार को वीकेंड पर सुबह से ही पर्यटक पहुंचने लगे. पहली शिफ्ट की 2500 टिकटें शनिवार दोपहर तक बुक हो गई. फिर शाम पांच बजे दूसरी शिफ्ट में 2571 पर्यटक की टिकट बुक हुई. एएसआई की एसओपी के मुताबिक, एक दिन में ताजमहल सिर्फ 5000 पर्यटक देख सकते हैं. मगर शनिवार 5071 पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया.
आगरा किला में शनिवार को पर्यटकों की संख्या भी हजार का आंकड़ा पार कर गया. शनिवार को मोबाइल नेटवर्क और सर्वर डाउन होने से पर्यटकों को टिकट बनाने में परेशानी हुई. जबकि, एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार का कहना है कि, पहली और दूसरी शिफ्ट में टिकटें समय से पहले ही फुल हो गई थीं. सर्वर डाउन होने की कोई शिकायत नहीं आई.
90 रुपये कटे, टिकट नहीं बना
मुरैना से आए पर्यटक अनूप शर्मा ने बताया कि पौने घंटे से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन ऑनलाइन टिकट नहीं बन रहा है. पहले दो टिकट बन गया, लेकिन बाद में टिकट बना नहीं और 90 रुपये भी कट गए. गेट पर मौजूद एएसआई कर्मचारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि अभी सर्वर डाउन हैं. थोड़ी देर में टिकट बन जाएगा.
पहली शिफ्ट के एक घंटे पहले से ही टिकट मिलना बंद
दिल्ली से आए पर्यटक शाहफिज ने बताया कि पहले ही यहां जैमर लगे हुए हैं. इससे ऑनलाइन टिकट बनाने में दिक्कत हो रही है. एक घंटा बीत गया है, लेकिन अभी टिकट नहीं बना है. फर्स्ट शिफ्ट की टिकटें पहले ही खत्म हो चुकी है. एएसआई कर्मचारी सर्वर डाउन होने की बात कर रहे हैं.
मोबाइल नेटवर्क रहा कमजोर
पर्यटक गौरव का कहना है कि नेटवर्क कमजोर है. इस वजह से टिकट नहीं बन रहा है. एएसआई के कर्मचारियों से शिकायत की तो उनका कहना है कि थोड़ी देर बाद टिकट बन जाएगा अभी सर्वर डाउन है.
पिछले वीकेंड पर आए थे 6591 पर्यटक
बीते वीकेंड (26 और 27 सितंबर) को 6591 पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया था. शनिवार (26 सितंबर) को 3079 पर्यटकों ने ताजमहल देखा और रविवार (27 सितंबर) को यह संख्या 3512 हो गई थी. इसी तरह से आगरा किले पर भी शनिवार को 535 और रविवार को 743 पर्यटक पहुंचे.
3 अक्टूबर 2020 को विभिन्न स्मारकों पर पहुंचे पर्यटक-
स्मारक | देशी पर्यटक की संख्या | विदेशी पर्यटक |
ताजमहल | 5017 | 54 |
आगरा किला | 1099 | 21 |
अकबर टाम्ब | 192 | 00 |
मेहताब बाग | 180 | 01 |
एत्मादउद्दौला | 112 | 04 |
रामबाग | 55 | 00 |
मरियम टाम्ब | 23 | 00 |
भले ही एएसआई ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए ताजमहल और आगरा किला को अनलॉक कर दिया. मगर पर्यटकों को कोरोना से ज्यादा ऑनलाइन टिकट सिस्टम परेशानी दे रहा है. धीरे-धीरे पर्यटकों की संख्या भी बढ़ने लगी है. वीकेंड एंड पर संख्या 5071 के करीब पहुंच गई.