आगरा: ताजनगरी में इंटरनेशनल फेयर ताज महोत्सव चल रहा है. ताज महोत्सव का शिल्पकारों का बाजार अभी गुलजार नहीं हुआ है, जिससे देश भर से आए शिल्पकार मायूस और परेशान हैं. ताज महोत्सव के तीन दिन बीत गए. मगर, अभी भी शिल्पी बाजार में 50 प्रतिशत दुकानें खाली हैं. यहां आने वाले विजिटर्स भी मायूस हैं. उनका कहना है कि जिस बाजार के लिए ताज महोत्सव प्रसिद्ध है वैसा इस बार नहीं है.
सन् 1992 से हर साल ताज महोत्सव का आयोजन 18 से 27 फरवरी तक होता है. कोरोना की वजह से 2021 में ताज महोत्सव का आयोजन नहीं हो पाया था. इस बार यूपी विधानसभा चुनाव और आदर्श आचार संहिता की वजह से ताज महोत्सव की तिथियां बदली गई हैं. जिसके बाद 20 मार्च को यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के हाथों ताज महोत्सव का उद्घाटन किया गया. यह महोत्सव 29 मार्च तक चलेगा.
ऐसा रहा तो घाटा जरूर होगा
बीकानेर से आए बुधराम ने बताया कि अभी तक बाजार की दुकानें नहीं भरी है. इस वजह से परेशानी हो रही है और अगर बाजार नहीं भरा तो घाटा होगा. दिल्ली से आए हैंडलूम शिल्पकार मोहम्मद आजाद अंसारी का कहना है कि शिल्पग्राम परिसर में जहां मुझे दुकान अलॉट हुई है, वहां पर सिर्फ दो दुकानें लगी हैं. बाकी की 15 से ज्यादा दुकानें खाली हैं. इस वजह से यहां पर कस्टमर नहीं आते हैं. वे दूर से ही देखकर मुड़ जाते हैं.
खाली दुकानें देख लौट जाते हैं कस्टमर
लखनऊ से आए शिल्पकार मोहम्मद सईद का कहना है कि दुकानें खाली पड़ी हैं. इस वजह से कस्टमर इधर आते ही नहीं है. इस पूरी लाइन में सिर्फ मेरी ही दुकान है. बाकी की सारी दुकानें खाली पड़ी हैं. इसलिए दूर से ही कस्टमर देख कर चले जाते हैं. अगर यहां सभी दुकानें लगीं होती तो कस्टमर एक दुकान से दूसरी दुकान को देखते हुए आगे बढ़ते और खरीदारी भी करते. शिल्पग्राम में जहां भी दुकानें हैं, वहां पर इसी तरह की समस्या है. यहां मैं अकेला हूं तो कहीं दूसरी जगह कोई दूसरा दुकानदार अकेला है. विभाग को जहां बाजार भरा है, वहीं दुकानें अलॉट करनी चाहिए थी, जिससे हम सब का कारोबार सही चले.
यह भी पढ़ें: 'द कश्मीर फाइल्स' पर दलित युवक ने निगेटिव कमेंट किया, दबंगों ने नाक रगड़वाई
प्रसिद्धि जैसा नहीं इस बार बाजार
भोपाल से ताज महोत्सव देखने आई नम्रता का कहना है कि बाजार इस बार अधूरा-अधूरा है. जैसे हर बार यहां बाजार लगता था, वैसा इस बार नहीं है. कम दुकानें भी लगीं हैं. इसलिए अच्छा नहीं लग रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के उप निदेशक अरुण कुमार रावत का कहना है कि शिल्पग्राम में 375 दुकाने हैं. यहां की सभी दुकानें शिल्पियों को अलॉट की जा चुकी है. शिल्पकार पहुंच रहे हैं. जल्द ही बाजार की सभी दुकानें लग जाएंगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप