ETV Bharat / state

कार-टेंपो में हुई भिड़ंत, बाइक सवार समेत 5 लोग गंभीर रुप से घायल - आगरा में सड़क हादसा

यूपी के आगरा में सड़क हादसे में 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

आगरा में सड़क हादसा
आगरा में सड़क हादसा
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 10:58 PM IST

आगरा: जिले के बाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा बाह मार्ग पर नरहौली गांव के पास कार और टेंपो की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक भी चपेट में आ गए. हादसे में बाइक सवार और टेंपो के यात्री सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-बाह मार्ग पर नरहोली गांव के पास शनिवार की शाम कार और टेंपो में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. उसी समय बाइक सवार दो युवक भी हादसे की चपेट में आ गए, जिसमें युवक प्रमोद (38) और ऋषभ कुमार सहित टेंपो में सवार यात्री केला देवी (60) निवासी राजा रामपुरा थाना बाह, मुन्नी देवी (35), शिव कुमार (8) निवासीगण मानिकपुरा थाना बसई अरेला सभी पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां सभी घायलों का डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक कार एक दारोगा की बताई जा रही है जो कि क्षतिग्रस्त हो गई है. टेंपो भी भिड़ंत के बाद पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

आगरा: जिले के बाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा बाह मार्ग पर नरहौली गांव के पास कार और टेंपो की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक भी चपेट में आ गए. हादसे में बाइक सवार और टेंपो के यात्री सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-बाह मार्ग पर नरहोली गांव के पास शनिवार की शाम कार और टेंपो में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. उसी समय बाइक सवार दो युवक भी हादसे की चपेट में आ गए, जिसमें युवक प्रमोद (38) और ऋषभ कुमार सहित टेंपो में सवार यात्री केला देवी (60) निवासी राजा रामपुरा थाना बाह, मुन्नी देवी (35), शिव कुमार (8) निवासीगण मानिकपुरा थाना बसई अरेला सभी पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां सभी घायलों का डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक कार एक दारोगा की बताई जा रही है जो कि क्षतिग्रस्त हो गई है. टेंपो भी भिड़ंत के बाद पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.