आगरा : आगरा जनपद के थाना जगनेर में सोमवार को जगनेर पुलिस की खनन माफियाओं के साथ मुठभेड़ हो गई. खनन माफियाओं के खिलाफ होने वाले इस कार्रवाई में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मौके से पटिया से भरे दो ट्रोला, नकदी और अवैध हथियारों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है.
क्या है पूरा मामला-
यह पूरा मामला सोमवार रात जगनेर के बमनई चौराहे का है. पुलिस चेकिंग के दौरान दो ट्रोलियों को देखकर पुलिस ने उनको रुकने का इशारा किया. पुलिस के रोकने पर बदमाश दोनों ट्रॉलियों को मोड़ कर भागने लगे. पुलिस ने दोनों ट्रोलियों का पीछा कर और दोनों ट्रलियों को आगे जाकर पकड़ लिया. मुठभेड़ में बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया. जिस पर पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए 5 बदमाशों को पकड़ लिया. पकड़े गए बदमाशों के पास से 315 बोर के दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस और दो कारतूस नाल में फंसे हुए मिले. इसके अलावा पुलिस ने बदमाशों के पास से 26690 की नकदी और 4 मोबाइल भी बरामद किए. गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक सुबोध कुमार, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल श्यामबाबू बालेश्वर, अमरिंदर सिंह, रामवीर सिंह आदि शामिल रहे. प्रभारी निरीक्षक जगनेर कुशलपाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.