आगराः कैंट जीआरपी ने प्लेटफॉर्म संख्या छह के आउटर से लूट और चोरी करने वाली 5 महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जीआरपी ने इनके पास से एक लाख की कीमत के 5 मोबाइल और एक सोने का मंगलसूत्र बरामद किया है. इन महिलाओं की करतूत से इनके साथ एक छः माह के मासूम को भी जेल जाना पड़ रहा है.
जीआरपी पुलिस को चेकिंग के दौरान आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के आउटर पर पांच संदिग्ध महिलाएं दिखाई दी थीं. इन महिलाओं की तलाशी लेने पर इनके पास से एक लाख कीमत के 5 मोबाइल और एक सोने का मंगलसूत्र बरामद हुआ.
पूछताछ में उन्होंने अपने नाम रंजिता, अनीता, सुमन, आशा और चांदनी बताया है. चांदनी के पास एक छह माह का मासूम भी है, जो मां के साथ जेल गया. जीआरपी थाना प्रभारी विजय सिंह चक ने बताया कि हम लोगों ने प्लेटफॉर्म के आउटर से पांच मराठी महिलाओं को गिरफ्तार किया है. सभी महिलाएं शाहगंज थाना क्षेत्र में रहकर ट्रेन और आस-पास के क्षेत्रों में चोरी की घटना को अंजाम देती थीं.
यह भी पढ़ेंः आगरा: बारिश और ओले ने रवि की फसलों के पहुंचाया भारी नुकसान