आगरा: जिले में मंगलवार को एक कोरोना पॉजिटिव वृद्ध ने दम तोड़ दिया. साथ ही कुल कोरोना मरीजों के मौत का आंकड़ा 102 पहुंच गया है. वहीं शहर और देहात में मंगलवार को दिन भर में 41 नए कोरोना संक्रमित मिले. संक्रमितों में वाणिज्य कर विभाग के एक अधिकारी, नगर निगम के एक अधिकारी और कर्मचारी के साथ ही एडीए के एक अधिकारी का ड्राइवर कोरोना संक्रमित पाया गया. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2177 हो गई है.
डीएम प्रभु नारायण सिंह ने मंगलवार देर शाम कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट जारी की. उन्होंने बताया कि मलपुरा निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना संक्रमित पाया गया. बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ी तो उसे एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. उपचार के दौरान बुजुर्ग की हालत बिगड़ती चली गई. मंगलवार को बुजुर्ग की मौत हो गई.
यह आए संक्रमित
प्रभु नारायण सिंह की जारी की गई रिपोर्ट में वाणिज्य कर विभाग के एक अधिकारी में कोरोना की पुष्टि हुई है, जो नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती हैं. नगर निगम में एक अधिकारी और एक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. सभी मरीजों के परिजन और संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग और सैंपलिंग शुरू कर दी गई है. मंगलवार दिन भर में 1858 सैंपल लिए गए, जिनमें 41 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिले में अब तक 70007 सैंपल लिए गए हैं. आगरा में शहर और देहात में 336 कोरोना संक्रमित मरीज एक्टिव हैं. जिले में मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा भी 1739 पहुंच गया है.