आगरा: डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी का बोझ जल्द कम होगा. क्योंकि यूनिवर्सिटी जल्द ही 4 जनपदों के 408 कॉलेज दूसरे यूनिवर्सिटी को ट्रांसफर करने का कार्य होने वाली है. आगरा यूनिवर्सिटी 408 कॉलेजों को अलीगढ़ में नवनिर्मित हुई राजा महेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी ट्रांसफर कर देगी. राजा महेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी को तैयार करने के लिए डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी ने 100 करोड़ रुपए भी दिए हैं. 408 कॉलेज की जिम्मेदारी राजा महेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी को दिए जाने के बाद भी कुछ सालों तक आगरा यूनिवर्सिटी और राजा महेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी दोनों यूनिवर्सिटी मिलकर साथ ही कार्य करेंगे.
एटा, कासगंज ,अलीगढ़, हाथरस के 408 कॉलेज जो कि पहले आगरा यूनिवर्सिटी से जुड़े थे. अब वह 408 कॉलेज राजा महेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी अलीगढ़ से जुड़ेंगे. छात्र- छात्राओं की संख्या कम होने से आगरा यूनिवर्सिटी समय पर परीक्षाएं कराना, मार्कशीट देना, रिजल्ट देना, डिग्री पहुंचाना आदि कार्य अच्छे से हो सकेंगे. क्योंकि आगरा यूनिवर्सिटी पर 1008 कॉलेजों का बोझ है और कर्मचारी सीमित संख्या में है.
सहायक कुलपति अजय तनेजा ने बताया कि राजा महेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी को 4 जनपदों के 408 कॉलेज ट्रांसफर किए जाएंगे. एटा, कासगंज, अलीगढ़, हाथरस के जितने भी कॉलेजों है, वह आगरा यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं. स्नातक द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष ,परास्नातक द्वितीय वर्ष के छात्रों के एग्जाम ,मार्कशीट ,रिजल्ट का सारा कार्य अभी फिलहाल आगरा यूनिवर्सिटी से ही होगा.
लेकिन नए सत्र के जो विद्यार्थी होंगे उनका सारा कार्य राजा महेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी ही देखेगी. कुछ सालों तक राजा महेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी और डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी दोनों साथ मिलकर ही कार्य करेगी. ऐसे में इन 4 जनपदों से आने वाले कर्मचारी यदि राजा महेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी में कार्य करने के लिए जाने को इच्छुक हैं तो वह भी अपना ट्रांसफर ले सकते हैं.
इसे पढ़ें- भाजपा को चुनौती देने के लिए यूपी में तीसरे मोर्चे की तैयारी