आगरा: थाना मलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत आगरा ग्वालियर रोड स्थित ग्राम पंचायत कबूलपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते गैस सिलेंडर में लगी आग की लपटें उठने लगीं. महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी पड़ोसी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया. जिसमें 2 महिला और दो पुरुष झुलस गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कबूलपुर निवासी चरण सिंह की बेटी सीमा की शादी थी. चरण सिंह की बेटी सीमा की लगन टीका लेकर परिवार के लोग धौलपुर गए हुए थे. वहीं, देर शाम घर की महिलाएं गैस सिलेंडर पर बच्चों के लिए खाना बना रही थी. खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग के विकराल रूप को देखकर महिलाएं मदद के लिए चिल्लाने लगीं. चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी रमेश मौके पर पहुंच गए और सिलेंडर के उठाकर बाहर फेंक दिया और आग बुझाने का भरसक प्रयास किया. इस दौरान आग की चपेट में आने से रमेश, बीपी सिंह, बीरन देवी, सोमवती झुलस गईं.
रमेश ने हिम्मत दिखाते हुए गीले कपड़े से आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया और मिट्टी खोदकर सिलेंडर पर डाली तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया. समय रहते अगर काबू नहीं पाते और सिलेंडर फट जाता तो कोई भी अनहोनी हो सकती थी. सूचना पर थाना मलपुरा फोर्स भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. थाना मलपुरा प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि गैस सिलिंडर से आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर घायलों को तुरंत इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें-खाना बनाते समय सिलिंडर में हुआ ब्लास्ट, पुलिसकर्मी की पत्नी समेत तीन लोग झुलसे