ETV Bharat / state

आगरा में 350 बेड के अस्थाई कोविड अस्पताल में सस्ती दरों पर होगा मरीजों का इलाज

यूपी के आगरा में कोरोना मरीजों के लिए 'कोविड प्री अस्पताल प्राइमरी सपोर्ट सर्विस' बनकर तैयार हो गया है. यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा 30 चिकित्सक तैनात रहेंगे. इस अस्पताल में बीपीएल कार्डधारकों का मुफ्त में इलाज होगा.

कोविड अस्पताल आगरा
कोविड अस्पताल आगरा
author img

By

Published : May 10, 2021, 5:40 PM IST

आगरा : जनपद के सिंगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर में एफ मेक ट्रस्ट और जिला प्रशासन द्वारा 'कोविड प्री अस्पताल प्राइमरी सपोर्ट सर्विस' बनकर तैयार हो गया है. मात्र 10,000 रुपये में कोविड के मरीजों का यहां 4 दिन तक इलाज होगा. इस अस्थाई अस्पताल में 350 बेड होंगे जिनमें 100 सामान्य बेड व 200 ऑक्सीजन बेड हैं. यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा 30 चिकित्सक तैनात रहेंगे. कोविड मरीजों की भर्ती कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9557597705 जारी किया गया है. यहां बीपीएल कार्डधारकों का मुफ्त में इलाज होगा.

इसे भी पढ़ें- CO की फर्जी आइडी से मांगे रुपये, साइबर सेल कर रही जांच

सस्ती दरों पर होगा इलाज

कोविड के मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन केवल 1800 रुपये में लगाया जाएगा. 10,000 रुपये में 4 दिन तक होने वाले इलाज में ऑक्सीजन, सुबह-शाम का खाना, नाश्ता, फल, सूप, चाय, बिस्किट आदि भी शामिल रहेगा. इस अस्पताल में कोरना के एल-1 ,एल-1 प्लस मरीजों का इलाज होगा. अस्पताल में सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए यहां नगर निगम के 20 सफाई कर्मचारी तैनात रहेंगे.

आगरा : जनपद के सिंगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर में एफ मेक ट्रस्ट और जिला प्रशासन द्वारा 'कोविड प्री अस्पताल प्राइमरी सपोर्ट सर्विस' बनकर तैयार हो गया है. मात्र 10,000 रुपये में कोविड के मरीजों का यहां 4 दिन तक इलाज होगा. इस अस्थाई अस्पताल में 350 बेड होंगे जिनमें 100 सामान्य बेड व 200 ऑक्सीजन बेड हैं. यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा 30 चिकित्सक तैनात रहेंगे. कोविड मरीजों की भर्ती कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9557597705 जारी किया गया है. यहां बीपीएल कार्डधारकों का मुफ्त में इलाज होगा.

इसे भी पढ़ें- CO की फर्जी आइडी से मांगे रुपये, साइबर सेल कर रही जांच

सस्ती दरों पर होगा इलाज

कोविड के मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन केवल 1800 रुपये में लगाया जाएगा. 10,000 रुपये में 4 दिन तक होने वाले इलाज में ऑक्सीजन, सुबह-शाम का खाना, नाश्ता, फल, सूप, चाय, बिस्किट आदि भी शामिल रहेगा. इस अस्पताल में कोरना के एल-1 ,एल-1 प्लस मरीजों का इलाज होगा. अस्पताल में सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए यहां नगर निगम के 20 सफाई कर्मचारी तैनात रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.