आगरा: ताजनगरी में बुधवार को एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ. अनलॉक-3 में सर्वाधिक 35 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसमें 18 पीएसी जवान, चार पुलिसकर्मी, कमिश्नर आवास की महिला कर्मचारी और जगनेर नगर पंचायत का कर्मचारी शामिल हैं. अब जिले में संक्रमितों की संख्या 1,963 हो गई है. वहीं अब तक ताजनगरी में 100 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. हालांकि अच्छी खबर ये है कि बुधवार को 43 संक्रमितों के ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया, जिससे ठीक हुए संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,574 पहुंच गया है.
डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बुधवार देर रात आगरा में 35 नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट जारी की. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 59,353 सैंपल की जांच में 1,963 संक्रमित मिले हैं. वहीं 24 घंटे में 1586 सैंपल लिए गए हैं. फिलहाल जिले में अब एक्टिव केस 289 हैं.
22 पीएसी जवान आए संक्रमित
15वीं पीएसी वाहिनी में पहले एक जवान कोरोना संक्रमित आया था. उसके संपर्क में आए जवानों की जांच हुई तो और 17 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सभी को पीएसी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. सभी जवान 31 जुलाई को कानपुर देहात से ट्रेनिंग करके आगरा ज्वाइनिंग करने आए थे. इसके साथ ही पुलिस लाइन में 2 फॉलोअर और दो हेड कांस्टेबल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पीएसी और पुलिस लाइन में कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है.
यहां पर मिले संक्रमित
बुधवार रात जारी की गई कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट में कमिश्नर आवास, जगनेर, पटेल नगर (मोती कटरा), अवधपुरी, शास्त्रीपुरम, फतेहाबाद, सैंया, शमशाबाद,अछनेरा, ककरैठा, बरार (बिचपुरी), किरावली, इरादतनगर, लोहामंडी और नयापुरा (पिनाहट) में संक्रमित मिले हैं. पीएसी जवान और पुलिसकर्मी संक्रमित मिलने से महकमे में खलबली मच गई है. संक्रमितों के संपर्क में आए 40 से ज्यादा संदिग्धों को क्वारंटाइन किया गया है. सभी की स्क्रीनिंग और सैंपलिंग कराई जा रही है.