आगरा: ताजनगरी में बुधवार को 32 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसमें आगरा सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल का बेटा, भाजपा विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक व विधायक योगेंद्र उपाध्याय के भाई और भाभी सहित 5 सदस्य, पूर्व विधायक छोटेलाल के परिवार के 6 सदस्य शामिल हैं. सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब जिले में संक्रमितों की संख्या 2209 हो गई. ताजनगरी में 102 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं, 30 संक्रमितों के ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. इससे ठीक हुए संक्रमितों का आंकड़ा 1769 पहुंच गया है.
बीते दिनों भाजपा विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक और आगरा दक्षिण विधायक योगेंद्र उपाध्याय, उनकी पत्नी, दोनों बेटे, पुत्रवधू और नौकरी के साथ ही रिश्तेदार भी संक्रमित आए हैं. अब विधायक के ओल्ड ईदगाह निवासी भाई, भाभी, भतीजे सहित पांच सदस्य संक्रमित आए हैं. बीते 6 अगस्त को आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल की पत्नी मधु बघेल कोरोना पॉजिटिव आईं तो उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उस समय सांसद और उनके बेटे की रिपोर्ट निगेटिव आई. मगर अब सांसद का बेटा संक्रमित आया है. ऐसे ही पूर्व विधायक छोटेलाल के यहां कोरोना ने दस्तक दे दी है. छोटेलाल के घर में 6 सदस्य कोरोना संक्रमित आए हैं.
डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बुधवार देर रात जिले में आए 32 कोरोना संक्रमित का आंकड़ा जारी किया. इसमें आगरा सांसद, दक्षिण विधायक और पूर्व विधायक के परिवार के सदस्यों के साथ ही पीपल मंडी, केशव कुंज (प्रताप नगर), आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 5, पश्चिमपुरी,विभव नगर, सुभाष पुरम (बोदला), कमला नगर, बिचपुरी, नॉर्थ विजय नगर, अलका कुंज (दयालबाग), राजपुर चुंगी, बाग मोहल्ला, महावीर नगर (बाह), दयाल नगर (शमशाबाद), पुरा महाराज सिंह, इरादतनगर, फतेहपुर सीकरी में भी लोग संक्रमित आए हैं.
आगरा: सांसद और विधायक के परिवार सहित 32 कोरोना पॉजिटिव मिले - coronavirus update in agra
यूपी के आगरा जिले में बुधवार को 32 कोरोना पॉजिटिव मिले. इसमें आगरा सांसद, विधायक, पूर्व विधायक के परिवार के सदस्य भी शामिल हैं. अब जिले में संक्रमितों की संख्या 2209 हो गई.
आगरा: ताजनगरी में बुधवार को 32 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसमें आगरा सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल का बेटा, भाजपा विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक व विधायक योगेंद्र उपाध्याय के भाई और भाभी सहित 5 सदस्य, पूर्व विधायक छोटेलाल के परिवार के 6 सदस्य शामिल हैं. सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब जिले में संक्रमितों की संख्या 2209 हो गई. ताजनगरी में 102 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं, 30 संक्रमितों के ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. इससे ठीक हुए संक्रमितों का आंकड़ा 1769 पहुंच गया है.
बीते दिनों भाजपा विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक और आगरा दक्षिण विधायक योगेंद्र उपाध्याय, उनकी पत्नी, दोनों बेटे, पुत्रवधू और नौकरी के साथ ही रिश्तेदार भी संक्रमित आए हैं. अब विधायक के ओल्ड ईदगाह निवासी भाई, भाभी, भतीजे सहित पांच सदस्य संक्रमित आए हैं. बीते 6 अगस्त को आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल की पत्नी मधु बघेल कोरोना पॉजिटिव आईं तो उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उस समय सांसद और उनके बेटे की रिपोर्ट निगेटिव आई. मगर अब सांसद का बेटा संक्रमित आया है. ऐसे ही पूर्व विधायक छोटेलाल के यहां कोरोना ने दस्तक दे दी है. छोटेलाल के घर में 6 सदस्य कोरोना संक्रमित आए हैं.
डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बुधवार देर रात जिले में आए 32 कोरोना संक्रमित का आंकड़ा जारी किया. इसमें आगरा सांसद, दक्षिण विधायक और पूर्व विधायक के परिवार के सदस्यों के साथ ही पीपल मंडी, केशव कुंज (प्रताप नगर), आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 5, पश्चिमपुरी,विभव नगर, सुभाष पुरम (बोदला), कमला नगर, बिचपुरी, नॉर्थ विजय नगर, अलका कुंज (दयालबाग), राजपुर चुंगी, बाग मोहल्ला, महावीर नगर (बाह), दयाल नगर (शमशाबाद), पुरा महाराज सिंह, इरादतनगर, फतेहपुर सीकरी में भी लोग संक्रमित आए हैं.