ETV Bharat / state

ट्रंप के स्वागत में 3000 कलाकार देंगे प्रस्तुति, जगह-जगह नजर आएंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

author img

By

Published : Feb 23, 2020, 4:33 PM IST

Updated : Feb 23, 2020, 4:53 PM IST

यूपी के आगरा में ताजमहल का दीदार करने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया 24 फरवरी को आ रहे हैं. इसके लिए आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल के पूर्वी गेट तक जगह-जगह सांस्कृतिक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देकर उनका स्वागत करेंगे. इसमें करीब तीन हजार कलाकार प्रस्तुतियां देंगे.

etv bharat
ट्रंप के स्वागत में तीन हजार कलाकार देंगे प्रस्तुति.

आगरा: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल के पूर्वी गेट तक जगह-जगह सांस्कृतिक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देकर स्वागत करेंगे. करीब तीन हजार कलाकार हैं, जो प्रस्तुतियां देंगे. 25 से 30 हजार स्कूली बच्चे और महिलाएं इस रूट पर भारत और अमेरिका के फ्लैग को हाथ में लेकर ट्रंप का स्वागत करेंगे. जिला प्रशासन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल के पूर्वी गेट तक बनाए गए 21 स्थानों को चिन्हित किए हैं, जहां करीब 300 से ज्यादा कलाकार कृष्ण के रूप में अपनी प्रस्तुतियां देंगे.

ट्रंप के स्वागत में तीन हजार कलाकार देंगे प्रस्तुति.
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को अपनी पत्नी मेलानिया के साथ ताजमहल का दीदार करने के लिए आगरा आ रहे हैं.
  • स्वागत में ताज नगरी चमकाई गई है.
  • आगरा एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल के पूर्वी गेट तक वॉल पेंटिंग की गई है.
  • इसके साथ ट्रंप और मोदी के होर्डिंग पूरे रूट पर लगाए गए हैं.
  • पीएम मोदी और ट्रंप की बेमिसाल दोस्ती के साथ ही भारत-अमेरिका के दोस्ताना रिश्ता के कैच वर्ड लिखे हुए हैं.
  • आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल के पूर्वी गेट तक के रूट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.

एयरपोर्ट के अजीत नगर गेट से बाहर आते ही पहला सांस्कृतिक कार्यक्रम का स्टेज सेल्फी प्वॉइंट पर बनाया गया है. सेल्फी प्वॉइंट पर प्रतिदिन सुबह ध्वजारोहण होता है. जिला प्रशासन की ओर से आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल के पूर्वी गेट तक के दुकानों के बोर्ड एक ही रंग में बनवाए गए हैं. इसके साथ ही नगर निगम की टीम पूरे रूट की सड़कों की पानी से धुलाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें-अमेरिकी राष्ट्रपति को 'नमस्ते' कहने के लिए तैयार है अहमदाबाद, आज शाम रवाना होंगे ट्रंप

क्या कहते हैं स्थानीय लोग

स्थानीय निवासी कमल ने बताया कि यहां पर मंच लगाया गया है. जब ट्रंप का काफिला सेल्फी प्वॉइंट के पास से गुजरेगा, तो इस देश पर कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से उनका स्वागत करेंगे. वहीं स्थानीय दुकानदार ने बताया कि यह सेल्फी प्वॉइंट शहर का ऐसा चौराहा है, जिस जिस पर हर दिन सुबह झंडारोहण होता है और शाम को उसे सम्मान से उतारा जाता है.

राधिका ग्रुप की लीडर कोमल ने बताया कि हम लोग मयूर नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. हमें बहुत खुशी है कि हम डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में मयूर नृत्य की प्रस्तुति देंगे.

आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल के पूर्वी गेट तक 21 चौराहों पर 3000 कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए सड़क किनारे हाथ में अमेरिका और भारत के फ्लैग लेकर स्टूडेंट्स के साथ ही महिलाएं भी खड़ी होंगी.

आगरा: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल के पूर्वी गेट तक जगह-जगह सांस्कृतिक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देकर स्वागत करेंगे. करीब तीन हजार कलाकार हैं, जो प्रस्तुतियां देंगे. 25 से 30 हजार स्कूली बच्चे और महिलाएं इस रूट पर भारत और अमेरिका के फ्लैग को हाथ में लेकर ट्रंप का स्वागत करेंगे. जिला प्रशासन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल के पूर्वी गेट तक बनाए गए 21 स्थानों को चिन्हित किए हैं, जहां करीब 300 से ज्यादा कलाकार कृष्ण के रूप में अपनी प्रस्तुतियां देंगे.

ट्रंप के स्वागत में तीन हजार कलाकार देंगे प्रस्तुति.
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को अपनी पत्नी मेलानिया के साथ ताजमहल का दीदार करने के लिए आगरा आ रहे हैं.
  • स्वागत में ताज नगरी चमकाई गई है.
  • आगरा एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल के पूर्वी गेट तक वॉल पेंटिंग की गई है.
  • इसके साथ ट्रंप और मोदी के होर्डिंग पूरे रूट पर लगाए गए हैं.
  • पीएम मोदी और ट्रंप की बेमिसाल दोस्ती के साथ ही भारत-अमेरिका के दोस्ताना रिश्ता के कैच वर्ड लिखे हुए हैं.
  • आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल के पूर्वी गेट तक के रूट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.

एयरपोर्ट के अजीत नगर गेट से बाहर आते ही पहला सांस्कृतिक कार्यक्रम का स्टेज सेल्फी प्वॉइंट पर बनाया गया है. सेल्फी प्वॉइंट पर प्रतिदिन सुबह ध्वजारोहण होता है. जिला प्रशासन की ओर से आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल के पूर्वी गेट तक के दुकानों के बोर्ड एक ही रंग में बनवाए गए हैं. इसके साथ ही नगर निगम की टीम पूरे रूट की सड़कों की पानी से धुलाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें-अमेरिकी राष्ट्रपति को 'नमस्ते' कहने के लिए तैयार है अहमदाबाद, आज शाम रवाना होंगे ट्रंप

क्या कहते हैं स्थानीय लोग

स्थानीय निवासी कमल ने बताया कि यहां पर मंच लगाया गया है. जब ट्रंप का काफिला सेल्फी प्वॉइंट के पास से गुजरेगा, तो इस देश पर कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से उनका स्वागत करेंगे. वहीं स्थानीय दुकानदार ने बताया कि यह सेल्फी प्वॉइंट शहर का ऐसा चौराहा है, जिस जिस पर हर दिन सुबह झंडारोहण होता है और शाम को उसे सम्मान से उतारा जाता है.

राधिका ग्रुप की लीडर कोमल ने बताया कि हम लोग मयूर नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. हमें बहुत खुशी है कि हम डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में मयूर नृत्य की प्रस्तुति देंगे.

आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल के पूर्वी गेट तक 21 चौराहों पर 3000 कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए सड़क किनारे हाथ में अमेरिका और भारत के फ्लैग लेकर स्टूडेंट्स के साथ ही महिलाएं भी खड़ी होंगी.

Last Updated : Feb 23, 2020, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.