ETV Bharat / state

आगरा बस हादसा: ड्राइवर की झपकी ने 29 को सुला दिया मौत की नींद, वीटीएस से हुआ खुलासा

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसे की बड़ी वजह बस ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है. शुरुआती जांच में परिवहन निगम के अधिकारियों को सेंट्रल कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से वीटीएस की जो डिटेल मिली, उसमें बस ओवर स्पीड नहीं पाई गई.

आगरा बस हादसा.
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 3:22 PM IST

लखनऊ: यमुना एक्सप्रेस-वे पर ड्राइवर की एक झपकी ने 29 लोगों को मौत की नींद सुला दिया. शुरुआती जांच में परिवहन निगम के अधिकारियों ने पाया कि बस ओवर स्पीड नहीं थी. ड्राइवर को झपकी आई थी, इसीलिए यह दुर्घटना हुई. शुरुआती जांच में परिवहन निगम के अधिकारियों ने सेंट्रल कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से वीटीएस की जो डिटेल मिली, उसमें बस ओवर स्पीड नहीं पाई गई. ऐसे में अधिकारी मान रहे हैं कि झपकी ही दुर्घटना की बड़ी वजह है.

जानकारी देते संवाददाता.

वीटीएस में बस ओवर स्पीड नहीं पाई गई

  • परिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया कि ड्राइवर को झपकी आने से ही बस खाई में गिरी और 29 लोगों की मौत हो गई.
  • अधिकारी बताते हैं कि ड्राइवर काफी अनुभवी था. वह 3 दिन के रेस्ट के बाद ड्यूटी पर लौटा था.
  • अधिकारी का कहना है कि उसे दिल्ली रूट पर बस संचालन के लिए भेजा गया था.
  • उन्होंने कहा कि जहां तक बात थकावट की है या फिर लंबी ड्यूटी कराए जाने की तो इसमें कोई सच्चाई नहीं है. ड्राइवर पूरी तरह से रेस्ट करके वापस लौटा था.
  • शुरुआती जांच में सेंट्रल कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से वीटीएस की जो डिटेल मिले, उसमें बस ओवर स्पीड नहीं पाई गई.
  • बस की लोकेशन सिर्फ उन्नाव तक ही मिली है, जहां पर दुर्घटना हुई वहां पर वीटीएस नेटवर्क प्रॉब्लम की वजह से काम नहीं कर रहा था. ऐसे में झपकी ही दुर्घटना की बड़ी वजह बताई जा रही है.
  • अधिकारी का कहना है कि बस तेज भी नहीं जा रही थी, जिससे अनियंत्रित होकर कोई दुर्घटना होती. अगर झपकी नहीं आती तो किसी तरह की कोई घटना नहीं होती.

ड्राइवर कृपाशंकर काफी दिन से बस चला रहे थे, वे काफी अनुभवी थे. इनका पिछला रिकॉर्ड भी चेक किया गया, जिसमें दुर्घटना नहीं पाई गई है. पूरी तरह से आराम करके ही ड्यूटी पर वापस लौटे थे. जहां तक बात रूट बदलने की है तो किसी भी ड्राइवर को किसी भी रूट पर भेजा जाता है. ऐसे में रूट की अनभिज्ञता जाहिर करना सही नहीं है. हाई पावर कमेटी मौके पर जांच कर रही है. अभी तक जो सामने आया है, उसमें एक्सीडेंट की वजह ड्राइवर की झपकी आना ही है.
जयदीप वर्मा, सीजीएम टेक्निकल, परिवहन निगम

लखनऊ: यमुना एक्सप्रेस-वे पर ड्राइवर की एक झपकी ने 29 लोगों को मौत की नींद सुला दिया. शुरुआती जांच में परिवहन निगम के अधिकारियों ने पाया कि बस ओवर स्पीड नहीं थी. ड्राइवर को झपकी आई थी, इसीलिए यह दुर्घटना हुई. शुरुआती जांच में परिवहन निगम के अधिकारियों ने सेंट्रल कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से वीटीएस की जो डिटेल मिली, उसमें बस ओवर स्पीड नहीं पाई गई. ऐसे में अधिकारी मान रहे हैं कि झपकी ही दुर्घटना की बड़ी वजह है.

जानकारी देते संवाददाता.

वीटीएस में बस ओवर स्पीड नहीं पाई गई

  • परिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया कि ड्राइवर को झपकी आने से ही बस खाई में गिरी और 29 लोगों की मौत हो गई.
  • अधिकारी बताते हैं कि ड्राइवर काफी अनुभवी था. वह 3 दिन के रेस्ट के बाद ड्यूटी पर लौटा था.
  • अधिकारी का कहना है कि उसे दिल्ली रूट पर बस संचालन के लिए भेजा गया था.
  • उन्होंने कहा कि जहां तक बात थकावट की है या फिर लंबी ड्यूटी कराए जाने की तो इसमें कोई सच्चाई नहीं है. ड्राइवर पूरी तरह से रेस्ट करके वापस लौटा था.
  • शुरुआती जांच में सेंट्रल कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से वीटीएस की जो डिटेल मिले, उसमें बस ओवर स्पीड नहीं पाई गई.
  • बस की लोकेशन सिर्फ उन्नाव तक ही मिली है, जहां पर दुर्घटना हुई वहां पर वीटीएस नेटवर्क प्रॉब्लम की वजह से काम नहीं कर रहा था. ऐसे में झपकी ही दुर्घटना की बड़ी वजह बताई जा रही है.
  • अधिकारी का कहना है कि बस तेज भी नहीं जा रही थी, जिससे अनियंत्रित होकर कोई दुर्घटना होती. अगर झपकी नहीं आती तो किसी तरह की कोई घटना नहीं होती.

ड्राइवर कृपाशंकर काफी दिन से बस चला रहे थे, वे काफी अनुभवी थे. इनका पिछला रिकॉर्ड भी चेक किया गया, जिसमें दुर्घटना नहीं पाई गई है. पूरी तरह से आराम करके ही ड्यूटी पर वापस लौटे थे. जहां तक बात रूट बदलने की है तो किसी भी ड्राइवर को किसी भी रूट पर भेजा जाता है. ऐसे में रूट की अनभिज्ञता जाहिर करना सही नहीं है. हाई पावर कमेटी मौके पर जांच कर रही है. अभी तक जो सामने आया है, उसमें एक्सीडेंट की वजह ड्राइवर की झपकी आना ही है.
जयदीप वर्मा, सीजीएम टेक्निकल, परिवहन निगम

Intro:ड्राइवर की झपकी ने 29 को सुला दिया मौत की नींद, वीटीएस में नहीं मिली ओवर स्पीड बस

लखनऊ। यमुना एक्सप्रेस वे पर ड्राइवर की एक झपकी ने 29 लोगों को मौत की नींद सुला दिया। शुरुआती जांच में परिवहन निगम के अधिकारियों ने पाया कि बस ओवर स्पीड नहीं थी। ड्राइवर को झपकी आई थी, इसीलिए बस दुर्घटना हुई। शुरुआती जांच में परिवहन निगम के अधिकारियों ने सेंट्रल कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से वीटीएस की जो डिटेल निकाली उसमें बस ओवर स्पीड नहीं पाई गई, हालांकि बस की लोकेशन सिर्फ उन्नाव तक ही मिली है, जहां पर दुर्घटना हुई वहां पर वीटीएस नेटवर्क प्रॉब्लम की वजह से काम नहीं कर रहा था। ऐसे में अधिकारी मान रहे हैं कि झपकी ही दुर्घटना की बड़ी वजह है।


Body:परिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया कि ड्राइवर को झपकी आने से ही बस खाई में गिरी और 29 लोगों की मौत हो गई। अधिकारी बताते हैं कि ड्राइवर काफी अनुभवी था। वह 3 दिन के रेस्ट के बाद ड्यूटी पर लौटा था उसे दिल्ली रूट पर बस संचालन के लिए भेजा गया था। जहां तक बात थकावट की है या फिर लंबी ड्यूटी कराए जाने की तो इसमें कोई सच्चाई नहीं है। ड्राइवर पूरी तरह से रेस्ट करके वापस लौटा था। यह मानवीय प्रवृत्ति है कि नींद आ गई। बस तेज भी नहीं जा रही थी जिससे अनियंत्रित होकर कोई दुर्घटना होती। अगर झपकी नहीं आती तो किसी तरह की कोई घटना नहीं होती।


Conclusion:ड्राइवर कृपाशंकर काफी दिन से बस चला रहे थे। काफी अनुभवी थे। इनका पिछला रिकॉर्ड भी चेक किया गया, जिसमें दुर्घटना नहीं पाई गई है। पूरी तरह से आराम करके ही ड्यूटी पर वापस लौटे थे। जहां तक बात रूट बदलने की है तो किसी भी ड्राइवर को किसी भी रूट पर भेजा जाता है ऐसे में रूट की अनभिज्ञता जाहिर करना सही नहीं है। क्योंकि एक्सप्रेस वे पर सभी जगह बोर्ड लगे रहते हैं जिससे रास्ता अनजान नहीं रह जाता। हाई पावर कमेटी मौके पर जांच कर रही है। अभी तक जो सामने आया है उसमें एक्सीडेंट की वजह ड्राइवर की झपकी आ जाना ही है।

जयदीप वर्मा: सीजीएम, टेक्निकल, परिवहन निगम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.