ETV Bharat / state

आगरा में कोरोना के 28 नए मरीज मिले, एक की मौत कुल आंकड़ा पहुंचा 2,318 - कोरोना अपडेट आगरा

यूपी के आगरा जिले में रविवार को कोरोना संक्रमण के 28 नए मिले हैं, जबकि एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. जिले में अब तक कोरोना से 103 लोगों की मौत हो चुकी है.

etv bharat
आगरा में कोरोना के 28 नए मरीज मिले
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 12:47 PM IST

आगराः ताजनगरी में कोरोना का कहर जारी है. इसी क्रम में बीते रविवार को एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई है. जिसके बाद आगरा में अब तक कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा बढ़कर 103 पहुंच गया है. वहीं जिले में 28 नए कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

जानकारी के अनुसार, नए कोरोना संक्रमितों में एक डॉक्टर और नर्श भी शामिल है. आगरा में कोरोना के नए 28 मरीज मिलने के बाद अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 2,318 हो गई है. आगरा शहर और देहात क्षेत्र में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बीते दिनों आगरा के देहात क्षेत्र में 10 से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण मौजूदा समय में आगरा में 155 कंटेंटमेंट और बफर बनाए गए हैं.

आगरा के डीएम प्रभु नारायण सिंह ने रविवार की रात को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा जारी किया. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि रविवार को एक 54 वर्षीय कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. मृतक गुर्दे का रोगी था, बीते दिनों उसका गुर्दा प्रत्यारोपण हुआ था. जिसके बाद उसका इलाज दिल्ली के एक निजी अस्पताल में चल रहा था.

जनपद में किन-किन स्थानों पर मिले संक्रमित
आगरा में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इसके चलते रविवार को जिले भर में कई स्थानों पर संक्रमण के नए मामले मिले हैं. जनपद में जारी किए गए कोरोना के आंकड़ों के अनुसार शाहगंज, ताजगंज, नेहरू नगर, लोहामंडी, हाथरस रोड, कमलानगर, ताजनगरी, लाजपत कुंज, अमर विहार (दयालबाग), शिवाजी नगर (शाहगंज), दोरैठा, ट्रांसयमुना कॉलोनी, आवास विकास कॉलोनी, जगदीशपुरा, जगनेर, बाह, नवदा (शमशाबाद), गढ़सान (खेरागढ़), एत्मादपुर, इरादतनगर और बिचपुरी में संक्रमित मिले हैं.

आगराः ताजनगरी में कोरोना का कहर जारी है. इसी क्रम में बीते रविवार को एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई है. जिसके बाद आगरा में अब तक कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा बढ़कर 103 पहुंच गया है. वहीं जिले में 28 नए कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

जानकारी के अनुसार, नए कोरोना संक्रमितों में एक डॉक्टर और नर्श भी शामिल है. आगरा में कोरोना के नए 28 मरीज मिलने के बाद अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 2,318 हो गई है. आगरा शहर और देहात क्षेत्र में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बीते दिनों आगरा के देहात क्षेत्र में 10 से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण मौजूदा समय में आगरा में 155 कंटेंटमेंट और बफर बनाए गए हैं.

आगरा के डीएम प्रभु नारायण सिंह ने रविवार की रात को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा जारी किया. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि रविवार को एक 54 वर्षीय कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. मृतक गुर्दे का रोगी था, बीते दिनों उसका गुर्दा प्रत्यारोपण हुआ था. जिसके बाद उसका इलाज दिल्ली के एक निजी अस्पताल में चल रहा था.

जनपद में किन-किन स्थानों पर मिले संक्रमित
आगरा में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इसके चलते रविवार को जिले भर में कई स्थानों पर संक्रमण के नए मामले मिले हैं. जनपद में जारी किए गए कोरोना के आंकड़ों के अनुसार शाहगंज, ताजगंज, नेहरू नगर, लोहामंडी, हाथरस रोड, कमलानगर, ताजनगरी, लाजपत कुंज, अमर विहार (दयालबाग), शिवाजी नगर (शाहगंज), दोरैठा, ट्रांसयमुना कॉलोनी, आवास विकास कॉलोनी, जगदीशपुरा, जगनेर, बाह, नवदा (शमशाबाद), गढ़सान (खेरागढ़), एत्मादपुर, इरादतनगर और बिचपुरी में संक्रमित मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.